आपने ट्रेक्टर तो बहुत देखे होने लेकिन क्या आपने डेढ़ करोड़ की कीमत का ट्रेक्टर देखा है जो हाई टेक्नोलॉजी पर काम करता है तो इसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी देते है भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि यंत्रो में देश में कई उन्नत टेक्नोलॉजी की भरमार है बड़ी बड़ी कंपनी की तरफ से उन्नत ट्रेक्टर बनाये जा रहे है
जिनकी क्षमता काफी अच्छी होती है खेत में फसल कटाई के साथ साथ फसल निराई गुड़ाई , कीटनाशक छिड़काव तक के लिए ट्रेक्टर का उपयोग हो रहा है ट्रेक्टर किसानों के बहुत से कार्य आसान करता है जिसको करने में समय काफी अधिक लगता था आज उस ट्रेक्टर की बात करते है जो देश का सबसे महंगा ट्रेक्टर है और इसकी कीमत के बारे में भी जानेगे
डेढ़ करोड़ का ट्रेक्टर
IH Optum 270 CVX Modal टैक्टर एक आधुनिक ट्रेक्टर की श्रेणी में आता है इसकी कीमत आपको चौंका देगी , ये ट्रेक्टर देश के सबसे महंगे ट्रेक्टर में से एक है इसमें बहुत ही आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है अत्यधिक टेक्नोलॉजी से लेस ये ट्रेक्टर मार्किट में आपको डेढ़ करोड़ रु में मिलेगा। ये ट्रेक्टर आज की नई टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है। इस ट्रेक्टर का वजह दस हजार किलोग्राम है
इसके इंजन की बात करे तो इसमें 271 हार्स पॉवर के साथ 2100RPM पावर का इंजन लगा है जो की इस ट्रेक्टर को ताकतवर बनाता है। अन्य ट्रेक्टर की तुलना में ये काफी दमदार है इसकी भार उठाने की क्षमता 11000 किलो से अधिक है
इसकी स्पीड की बात करे तो पचास किलो मीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड के साथ ये ट्रेक्टर चलता है इसमें 6 सिलेंडर 6.7 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा है इसके साथ ही इसमें जो किसी भी कार्य को आसानी से करने में मदद करता है इस ट्रेक्टर को आधुनिक बनाने के लिए 4 स्टेज वरियेबल ट्रांसमिशन का उपयोग किया गया है