देश के कई राज्यों में 27 और 28 अप्रैल को बारिश हुई है जिसके कारण लोगो को गर्मी से राहत मिली है उत्तर भारत में बारिश के चलते तापमान में कमी आई है इससे मौसम सुहावना हो गया है इस मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है जिसके अनुसार देश के कई हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होने की सम्भावना बन रही है इससे लोगो को गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है
*प्रेस विज्ञप्ति: मई 2023 के दौरान तापमान और वर्षा के लिए मासिक आउटलुक*
अधिक जानकारी के लिए – https://t.co/GBGHMay0c5@moesgoi @DDNewslive @PIB_India pic.twitter.com/kzeUQsLaLs
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 28, 2023
बारिश और ओले गिरने की संभावना
केरल, कर्णाटक, पांडेचेरी, तेलगाना, आंध्रप्रदेश , छतीश गढ़ , विदर्भ , मध्य प्रदेश , तमिलनाडु राज्य में आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश के आसार बने रहने की संभावना है वही पर उत्तराखंड राज्य में 30 अप्रैल तक बारिश होने की पूर्ण संभावना जताई गई है पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई क्षेत्रों में आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश होने के आसार है
Daily Weather Report 28.04.2023 pic.twitter.com/1gyNaDBUn1
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) April 28, 2023
Himachal Pradesh, Uttarakhand, Sikkim and northeast India during next 3-4 hours.@ndmaindia pic.twitter.com/zF1WkuiajO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 28, 2023
यहाँ हो सकती है ओलावृष्टि
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने की संभावना है उत्तर भारत के सभी राज्यों में आगामी पांच दिनों में तेज हवाओ के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है वही पर दिल्ली लखनऊ क्षेत्र में भी हल्की बारिश हो सकती है
डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / हल्की वर्षा / तेज हवाएँ (30-40 KMPH) होने की संभावना है।
दिनांक : 29/04/2023 उद्गम समय : 0700 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 29, 2023
मौसम विभाग ने आंधी – बारिश में घर में रहने की दी सलाह
मौसम विभाग ने आगमी दिनों में त्तेज आंधी और वर्षा में लोगो को घरो में ही रहने के निर्देश जारी किये है मौसम विभाग की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक तेज आंधी , वज्रपात और बारिश से काफी नुकसान हो सकता है जिन लोगो ने बागवानी की है उनको काफी नुकसान हो सकता है वज्रपात से बचने के लिए लोगो को घरो में रहने के सलाह दी गई है
NOWCAST WEATHER WARNING –02
WARNING CODE : YELLOW (to be updated)
जयपुर, दौसा, , अलवर, भरतपुर, धौलपुर झुंझुनू चूरू,सीकर, नागौर,बीकानेर,जैसलमेर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली,बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ उदयपुर,— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 29, 2023
करौली,बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / हल्की वर्षा / तेज हवाएँ (30-40 KMPH) होने की संभावना है। दिनांक : 29/04/2023 उद्गम समय : 0500 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 28, 2023