Weather update देश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव हो रहे है राजस्थान, उड़ीसा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश झारखण्ड, बिहार सहित देश के कई हिस्सों में बारिश का मौसम बन रहा है ीा मिसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटो में तमिल नाडु , केरल, कर्णाटक, विदर्भ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है
राजस्थान में मौसम का हाल
राज्य में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण कोटा उदयपुर , जोधपुर संभाग में दोपहर के बाद बारिश होने की संभावना है वही पर 27 , 28 , 30 अप्रैल से आंधी और बारिश में तेजी होनी की संभावना है राजस्थान के जालोर, चितोड़गढ़, प्रतापगढ़, बूंदी कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा , पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, के क्षेत्र में तेज हवाओ के साथ बारिश हो सकती है
राजस्थान मौसम अपडेट: 26 अप्रैल
*🔹एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज 26 अप्रैल को कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश होने की संभावना है।*🔹आंधी बारिश में 27 अप्रैल से और बढ़ोतरी होगी। 28 से 30 अप्रैल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर। pic.twitter.com/AgJwumKw0q
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 26, 2023
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
रायबरेली, गोंडा, सीतापुर, बारांबकी, हरदोई, बहराइच, लखीमपुर, वाराणसी , मिर्जापुर, सोनभद्र , चित्रकूट, कानपूर देहात क्षेत्र, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, संत रविदास नगर, जौनपुर , आंबेडकर नगर, अयोधया में गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गया है मौसम विभाग की तरफ से 51 जिलों में आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई गई है
मध्य प्रदेश राज्य में मौसम का हाल
27 अप्रैल यानि की आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने के मिलेगा। 26 अप्रैल से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा। इसके असर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का असर देखने के लिए मिलेगा। गरज के साथ बारिश होने की पूर्ण संभावना है
आज रीवा , सतना और सिंगरोली में छुटपुट बारिश हो सकती है। 26, 27 और 28 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 27 अप्रैल जबलपुर के क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की सम्भावना है मध्य प्रदेश के शिवनी , मंडला , जबलपुर, दमोह, सिंगरोली, खरगोन , खंडवा, बुरहानपुर, शहडोल , उमरिया टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना और अन्य क्षेत्रों में 26 से 29 अप्रैल तक हल्की मध्यम बारिश होने की सम्भावना है
Daily Weather Report 26.04.2023 pic.twitter.com/Dc4CeDiBw8
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) April 26, 2023
हरियाणा में मौसम का हाल
मौसम विभाग के डॉ चंद्रमोहन के मुताबिक 26 अप्रैल, 30 अप्रैल, 2 मई व 4 मई को एक के बाद एक चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिसके प्रभाव से पंजाब , हरियाणा, NCR , दिल्ली राजस्थान राज्य में मौसम में बदलाव होगा और हवाओ की गति तेज रहेगी हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के टकराव से संपूर्ण इलाके पर प्री मानसून गतिविधियों की संभावना बन रही है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
Forecast and Warnings #Haryana #Punjab dated 24.04.2023 pic.twitter.com/foA7qDIC7d
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 24, 2023