देश के कई राज्यों में 21 और 22 अप्रैल को बारिश हुई है जिसके कारण लोगो को गर्मी से राहत मिली है उत्तर भारत में बारिश के चलते तापमान में कमी आई है इससे मौसम सुहावना हो गया है इस मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है जिसके अनुसार देश के कई हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होने की सम्भावना बन रही है इससे लोगो को गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है
बारिश और ओले गिरने की संभावना
केरल, कर्णाटक, पांडेचेरी, तेलगाना, आंध्रप्रदेश , छतीश गढ़ , विदर्भ , मध्य प्रदेश , तमिलनाडु राज्य में आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश के आसार बने रहने की संभावना है वही पर उत्तराखंड राज्य में 30 अप्रैल तक बारिश होने की पूर्ण संभावना जताई गई है पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई क्षेत्रों में आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश होने के आसार है
27/04/2023: 16:15 IST; Thunderstorm with light intensity rain and gusty winds with speed of 30-40 Km/h would occur over and adjoining areas of Kurukshetra, Karnal, Fatehabad, Safidon, Barwala, Jind, Adampur, Hissar, Hansi, Charkhi Dadri, Mattanhail, Jhajjar, Mahendargarh,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) April 27, 2023
यहाँ हो सकती है ओलावृष्टि
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में ओले गिरने की संभावना है उत्तर भारत के सभी राज्यों में आगामी पांच दिनों में तेज हवाओ के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है वही पर दिल्ली लखनऊ क्षेत्र में भी हल्की बारिश हो सकती है
Narnaul, Nuh (Haryana) Gangoh (U.P.) Sadulpur, Tizara, Khairthal, Alwar (Rajasthan) and duststorm with wind speed 50-60 Km/h over and adjoining areas of Karnal (Haryana), Gangoh, Shamli, Muzzaffarnagar, Devband (U.P.) during next 2 hours.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) April 27, 2023
मौसम विभाग ने आंधी – बारिश में घर में रहने की दी सलाह
मौसम विभाग ने आगमी दिनों में त्तेज आंधी और वर्षा में लोगो को घरो में ही रहने के निर्देश जारी किये है मौसम विभाग की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक तेज आंधी , वज्रपात और बारिश से काफी नुकसान हो सकता है जिन लोगो ने बागवानी की है उनको काफी नुकसान हो सकता है वज्रपात से बचने के लिए लोगो को घरो में रहने के सलाह दी गई है
#Warning for Day-1 to Day-5 pic.twitter.com/39N5AN2gHg
— Meteorological Centre, Bhubaneswar (@mcbbsr) April 27, 2023