मौसम विभाग की तरफ से पहले ही चक्रवात के बारे में अलर्ट जारी किया जा चूका है। और इसका नामकरण भी कर दिया गया है इसका नाम मोचा चक्रवात रखा गया है।
IMD के मुताबिक बांग्लादेश , म्यांमार की तरफ से इसका रुख हो सकता है और ये 11 मई के आस पास तटों से टकरा सकता है। ये संभावना जताई गई है मोचा का अर्थ यमन देश के बंदरगाह के नाम पर रखा गया है
ये बंदरगाह कॉफी व्वयसाय के लिए मशहूर है वही पर एक सीनियर अधिकारी का कहना है की दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके साथ दक्षिणी अंदमान सागर के ऊपर कम प्रेशर का एरिया बना हुआ है
सरसो के भाव स्थिर, जानिए आज क्या तेजी मंदी रहने वाली है सरसो में, आज के ताजा भाव
9 मई के आसपास ये चक्रवात में तबदीली आ सकती है और दस मई के लगभग ये उग्र हो सकता है इसका असर बंगाल की खाड़ी के आस पास के क्षेत्रों में देखने के लिए मिलेगा , 11 मई के दौरान ये चक्रवात उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की और बढ़ सकता है।
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बम्पर पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी
A low pressure area has formed over SE BOB & adjoining South Andaman Sea at 0830 IST of today. Likely to intensify into a depression on 9th May over the same region and further into a CS over SE BOB and adjoining areas of EC BOB and Andaman Sea on 10th May. pic.twitter.com/aqkvaRDjpx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 8, 2023
ये भी हो सकता है की इसका रुख बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की और भी मूड सकता है IMD के मुताबिक इसकी सही से जानकारी तभी मिलेगी जब ये पूर्ण रूप से चक्रवात का रूप ले लेगा और इसका रुख किस दिशा में होगा इसकी तीव्रता की सही जानकारी मिल पायेगी , मौसम विभाग की तरफ से चक्रवात पर पूर्ण नजर रखी जा रही है
EPFO हायर पेंशन में मिली त्रुटि सुधार की सुविधा, एप्लीकेशन में त्रुटि सुधार में मिलेगी मदद
मौसम में आएगा बदलाव
उड़ीसा राज्य में इस चक्रवात को को लेकर राज्य सरकार की तरफ से पहले ही NDRF की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है वही पर संभावित क्षेत्रों में कलेक्टर को अलर्ट रहने के लिए भी निर्देश जारी किये गए है
7th Pay Commission DA Hike Update: जुलाई में बढ़ेगा DA, हो जाएगी मौज, थैला भरके मिलेगा पैसा
इस चक्रवात का असर किन हिस्सों में होगा इसके बारे में मौसम विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है हालाँकि इसके असर से पश्चिमी बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है
आंध्र प्रदेश राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक आगमी तीन दिनों तक बारिश हो सकती है मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा राज्य में कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वही पर मौसम विभाग ने आठ मई से 11 मई के दौरान अंडमान में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है
Mocha Cyclone: आ रहा है दानव रूपी मोचा, मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 48 घंटे भारी