पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तीव्र होता जा रहा है जिसका प्रभाव देश के कई राज्यों में हो रहा है राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कहर बरपा रहा है
कई हिस्सों में तेज आँधी के साथ भारी बारिश हो रही है कही जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में अधिक देखने के लिए मिलेगा तेज गति से हवाओ के चलने की संभावना है
70-80KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चल सकते है वज्रपात की संभावना है जयपुर मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगो को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह जारी की है
पिछले 24 घंटो के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में आंधी ने काफी तबाही मचाई है कही पर फ़ोन के टावर धवस्त हो गए है तो कही पर बिजली गुल हो गई है
मौसम अपडेट: 29 मई
*♦️आज एक बार पुनः जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की संभावना है। जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन, बारिश की संभावना है।*
*♦️30-31 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना। pic.twitter.com/2JPOhNxlEz— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 29, 2023
नागौर , जोधपुर, बीकानेर क्षेत्र में तेज आंधी की वजह से आसमान में विजिबिलिटी कम हो चुकी है वही पर बीकानेर में रविवार के दिन मौसम में बदलाव ने पिछले 11 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और जमकर बारिश हुई है
*♦️आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। साथ ही एक trough line राज्य से होकर उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है।*
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 29, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक बैक to बैक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी और बारिश का दौर एक जून तक बना रह सकता है वही पर कई हिस्सों में बारिश हो सकती है एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान से हरियाणा के ऊपर बना हुआ है
मौसम विभाग की तरफ से जोधपुर, उदयपुर अजमेर, बीकानेर, जिलों के आसपास के हिस्सों में तेज आंधी बारिश होने की प्रबल संभावना है
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 29, 2023
वही पर जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कही कही पर बारिश की गतिविधिया जारी रह सकती है
30-31 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। साथ ही एक ट्रफ लाइन राज्य से होकर उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है