आगमी 48 घंटो तक भारी बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी, जानिए मौसम पूर्वानुमान

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तीव्र होता जा रहा है जिसका प्रभाव देश के कई राज्यों में हो रहा है राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कहर बरपा रहा है

कई हिस्सों में तेज आँधी के साथ भारी बारिश हो रही है कही जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में अधिक देखने के लिए मिलेगा तेज गति से हवाओ के चलने की संभावना है

70-80KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चल सकते है वज्रपात की संभावना है जयपुर मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगो को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह जारी की है

पिछले 24 घंटो के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में आंधी ने काफी तबाही मचाई है कही पर फ़ोन के टावर धवस्त हो गए है तो कही पर बिजली गुल हो गई है

नागौर , जोधपुर, बीकानेर क्षेत्र में तेज आंधी की वजह से आसमान में विजिबिलिटी कम हो चुकी है वही पर बीकानेर में रविवार के दिन मौसम में बदलाव ने पिछले 11 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और जमकर बारिश हुई है

मौसम विभाग के मुताबिक बैक to बैक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी और बारिश का दौर एक जून तक बना रह सकता है वही पर कई हिस्सों में बारिश हो सकती है एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान से हरियाणा के ऊपर बना हुआ है

मौसम विभाग की तरफ से जोधपुर, उदयपुर अजमेर, बीकानेर, जिलों के आसपास के हिस्सों में तेज आंधी बारिश होने की प्रबल संभावना है

वही पर जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कही कही पर बारिश की गतिविधिया जारी रह सकती है 

30-31 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। साथ ही एक ट्रफ लाइन राज्य से होकर उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है

Priyanshi Rao

प्रियांशी राव ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, पॉलिटिक्स, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ज्योतिष, बिज़नेस जैसी बीटों पर काम किया है और अब किसान योजना में वो जनरल सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखती है। अगर बात करें इनके लिखने की जर्नी की तो इन्होने लोकल जर्नी, सरल हिस्ट्री और अब किसान योजना पर जनरल कंटेंट लिखती है। वैसे इनका पसंदीदा बीट बिज़नेस है जिस पर इनकी पकड़ बहुत मजबूत है। फ़िलहाल ये अपनी सेवाएं किसान योजना की जॉब्स अलर्टस पर अपनी सेवाएं दे रही है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel