15 अक्टूबर से राजस्थान राजस्थान राज्य में पश्चिमी के एक्टिव होने के चलते कई संभागो में बारिश देखने को मिलेगी। राजस्थान राज्य में 16 से 17 अक्टूबर के दौरान अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की सभावना बन रही है वही पर गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागो में भी १५ अक्टूबर के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारह देखने को बिलेगी वही पर 18 अक्टूबर के दौरान राजस्थान के पूर्वी एवं उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
वही पर दूसरी और कर्णाटक एवं अरुणाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु राज्य में अलग अलग स्थानों पर भारी अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का ये दौर तीन से चार दिनों तक जारी रहने वाला है। कर्णाटक एवं तमिलनाडु राज्य में बारिश का दौर जारी रहने से कई स्थानों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो चुकी है वही पर जम्मू, हिमाचल , लद्दाख में कुछ हिस्सों में बर्फ़बारी का अनुमान है मेघयालय , केरल, कर्णाटक मिजोरम , त्रिपुरा , बिहार राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है
पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित राज्य
राजस्थान में 15 अक्टूबर को बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा , पंजाब दिल्ली , गुजरात एवं मध्य प्रदेश राज्य में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर इन राज्यों में बारिश होने की संभावना है वर्तमान में दक्षिण पूर्व मानसून रेखा गुलमर्ग से होते हुए पीलीभीत , इंदौर, पोरबंदर से होकर जा रही है वही पर राजस्थान में आगामी कुछ दिनों में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का मौसम बनने की सम्भवना है
बर्फ़बारी शुरू
हिमाचल प्रदेश के लाहोत स्फीति क्षेत्र में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी शुरू हो चुकी है जिसके चलते उत्तरी क्षेत्रों से आने वाली हवा देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य कुछ राज्यों में ठण्ड को बढ़ा सकती है। वही पर पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव के चलते दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।