उत्तराखंड राज्य में लोगो को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है मंगलवार से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा , उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिन पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश और ओले गिरने के आसार है। मौसम विभाग की तरफ से आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार बन रहे है। और मौसम में बदलाव 21 अप्रैल तक बने रहे सकते है
तेज हवाओ का रहेगा रुख
देहरादून मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम में बदलाव शुरू हो सकते है। मंगलवार से उत्तराखंड के पांच जनपद में तेज बारिश, ओले और तेज हवाओ का रुख रहने की संभावना जताई गई है। हवाओ की रफ़्तार 70 किलो मीटर प्रति घंटे रहने की आशंका है जिसके कारण अंधड़ आने की संभावना है मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है
District Level Forecast/Warning for Uttarakhand issued on 17/04/2023 pic.twitter.com/rwciqGHsyg
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) April 17, 2023
दोपहर के समय में पौड़ी, बागेश्वर, चमोली, गौरीकुंड के आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने से मौसम काफी अच्छा हो गया है। टिहरी में दैनिक तापमान दो डिग्री से अधिक रहा है। वही पर पंतनगर में भी तापमान तीन डिग्री अधिक रहा है