इस महीने मानसून वापस लौट रहा है। जबकि राजस्थान , हरियाणा, पंजाब राज्य में तो सितम्बर महीने के अंतिम दिनों में ही मानसून की विदाई का समय शुरू हो चूका था। अब मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से धीरे धीरे मानसून वापस लौटने लगा है। लेकिन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बन रहे कम दवाब क्षेत्र के कारण बारिश का दौर अभी भी जारी है , बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, असम , पश्चिमी बंगाल, मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों में लौ प्रेशर एरिया के कारण बारिश का दौर बना हुआ है। आइये जानते है आज देश के अलग अलग राज्यों में IMD मौसम पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश में बारिश
मध्य प्रदेश राज्य में मानसून का दौर लगभग खत्म हो चूका है लेकिन लौ प्रेशर एरिया के चलते कई स्थानों पर अभी भी बारिश दर्ज की जा रही है। आज सिंगरोली, अनूपपुर में भारी बारिश होने की संभावना है वही पर नरसिंघ पुर , सीधी, सतना, मंडला शहडोल, सिवनी सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार है जबकि आगामी 24 घंटो के दौरान भिंड , शिवपुरी, ग्वालियर में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है धीरे धीरे ठण्ड दस्तक देने वाली है
बिहार में मौसम
भारी बारिश -: बिहार राज्य में आगामी 24 घंटो के दौरान चम्पारण , सीतामढ़ी, मुज़्ज़फरपुर, गोपालगंज, भभुआ, ओरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा में भारी बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग पटना ने येलो अलर्ट जारी किया है वही पर 4 से 5 अक्टूबर के दौरान मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, वेस्ट चमपारण में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार है और 6 अक्टूबर के दौरान सुपौल, कटिहार, पूर्णिया में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है
वज्रपात -: बेगूसराय, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, बांका, जमुई, भागलपुर , मधेपुरा, समस्तीपुर सहित अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना बन रही है 4 से 6 अक्टूबर के दौरान सहरसा, मुंगेर, बेगूसराय, बांका, जमुई, गया, समस्तीपुर सहित अन्य कई स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात एवं छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है
झारखण्ड में मौसम
झारखण्ड राज्य में 3 से 6 अक्टूबर के दौरान गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, गिरडीह, गुमला, रांची, दुमका सहित 10 अन्य जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है IMD Ranchi ने येलो अलर्ट जारी किया है जबकि आगामी 24 घंटो के दौरान सिंहभुज वेस्ट एवं ईस्ट , सराईकेला में भारी अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि गढ़वा , पलामू, गुमला, सिमडेगा , खूंटी, रांची में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है
मौसम प्रणाली
वर्तमान में एक द्रोणिका रेखा छतीशगढ के दक्षिणी हिस्से से मध्य महाराष्ट्र से होकर गुजर रही है जबकि छतीशगढ राज्य के उत्तरी हिसो में लौ प्रेशर एरिया बना हुआ है और मानसून की वापसी रेखा धर्मशाला से इटावा, सवाई माधोपुर से होकर बाड़मेर से गुजर रही है