भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए विज्ञापन जारी किये है। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओ के लिए ये अच्छा मौका हो सकता है। असिस्टेंट मैनेजर के लिए कुल 45 पद शामिल है जिसमे से 20 पद जनरल , 12 ओबीसी , 3 पद ST , 6 पद ST और 4 पद EWS केटेगरी के लिए है।
IRDA द्वारा जारी अस्सिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती की सुचना आवेदनकर्ता irdai.gov.in पर ले सकते है इस भर्ती के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 100 रु रखा गया है। जबकि अन्य केटेगरी के लिए 750 रु आवेदन शुल्क है
शैक्षणिक योग्यता
अस्सिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए अलग अलग डिपार्टमेंट के हिसाब से अलग अलग योग्यता मांगी गयी है इसमें सम्बंधित डिपार्टमेंट में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरुरी है और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े
[button color=”primary” size=”small” link=”https://irdai.gov.in/web/guest/document-detail?documentId=3275117″ icon=”” target=”true” nofollow=”false”]आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से देखे [/button]