suzuki jimny 5-door price in india – मारुती की तरफ से जल्द ही Maruti JIMMY SUV को लांच करने की तैयारी की जा रही है मारुती की तरफ से 5 डोर JIMMY SUV के लांचिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है मारुती कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले ही ऑटो एक्सपो में इसको पेश किया गया था
और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी सूत्रों के अनुसार इस jimny 5-door launch date in india को मारुती की तरफ से जून के महीने में लांच किया जायेगा लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नही दी गई है
बहुत से लोग JIMMY SUV के इस वर्जन के लिए इंतजार कर रहे है बाजार में आने के बाद ये गाड़ी महिंद्रा की थार गाड़ी को कड़ी टक्कर देने वाली है अब तक इस कार की 24 हजार 500 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है
इसकी कीमत का खुलासा भी जल्द ही होने वाला है JIMMY SUV में कंपनी की तरफ से K सीरीज के नेचुरल अस्पायर्ड पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर की क्षमता के साथ दिया गया है वही पर इसमें आपको पांच मैन्युअल और चार स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है
इसमें आपको ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम (4X4) का व्हील का कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिलेगा जो की इसको किसी भी तरह की जमीं पर चलने में एक्सपर्ट बनाएगा इसके साथ ही इस JIMNY कार में इंटीरियर पर खास धयान दिया गया है
इसमें driver का ध्यान नहीं भटके इसके लिए खास ध्यान रखा गया है इसमें केबिन को ब्लैक रंग में सजाया गया है इसके साथ ही इसमें आपको डैसबॉर्ड और सेण्टर कंसोल सिस्टम इस तरीके से मिलता है की बिना समय ख़राब किये इसके जरुरी फीचर इस्तेमाल किये जा सकते है
JIMNY SUV के खास फीचर
मारुती कंपनी की तरफ से JIMNY SUV में एडवांस सेफ्टी फीचर शामिल किये गए है इसमें आपको 6 एयर बैग्स , LSD ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड फीचर, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, बैक कैमरा, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है कंपनी की तरफ से दावा किया गया है ये JIMNY SUV कार हर तरह के रोड पर दौड़ने में काबिल है