Jio Cheapest 12 Month Recharge Plan: इस समय देश भरा में करोड़ों की संख्या में जिओ को इस्तेमाल करने वाले उपभोग्ता हैं। इसलिए जिओ समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आता रहता है। आपको याद होगा एक समय ऐसा भी था जब जिओ पूरे साल भर के लिए फ्री में सर्विस देता था। ठीक उसी तरफ से जिओ ने फिर से अपना एक प्लान मार्किट में उतार दिया है।
अगर आप इस समय ऐसा ही कोई प्लान खोजने में लगे हैं जो साल भर चले तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। आपको इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS के साथ ही ढेरों सुविधाएं जिओ की तरफ से पूरे साल भर के लिए दी जा रही है।
जिओ 2879 प्लान
सबसे पहले जिओ के इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो जिओ के इस प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैधता मिलती है। यानी आप इस प्लान का इस्तेमाल धड़ल्ले के साथ पूरे एक साल तक कर सकते हैं। साथ में इंटरनेट रोजाना आपको 2 जीबी मिलेगा जो की एक मोबाइल यूजर के लिए पूरे दिन के लिए पर्याप्त होता है। साथ में सभी नेटवर्क पर कालिंग बिलकुल फ्री है। रोजाना यूजर को जिओकी तरफ से 100 SMS भी बिलकुल फ्री दिए जा रहे हैं।
जिओ के इस बेहतरीन प्लान में यूजर को इसके साथसाथ और भी सुविधाएँ दी जा रही है। जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्युरिटी और जिओ क्लाउड का फ्री में सब्सक्रिप्शन आदि सुविधाएँ यूजर को इस प्लान के साथ में पूरे साल भर के लिए दी जा रही है।
रोजाना पड़ेगा सिर्फ 4 रूपया
इस समय मार्किट में मौजूद प्लान में से सबसे बेहतरीन प्लान इसको माना जा रहा है। इसको अगर रोजाना के हिसाब से देखा जाएगा तो यूजर को एक दिन की करीब 4 रुपये की कॉस्ट पड़ती है जिसमे ऊपर दी गई सभी सुविधाएँ इस्तेमाल करने को मिलती है। वैसे जिओ के पास इससे अलग भीबहुत सारे प्लान मौजूद है। ये प्लान 20 रुपये से शुरू होते है और 3000 रूपए तक के मौजूद है। यूजर अपनी सुविधा के अनुसार भी रिचार्ज प्लान ले सकता है। प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और जिओ एप्प में भी चेक कर सकते है।