Jio offer – देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ अपने कस्टमर के लिए अच्छे ऑफर लेकर आती रहती है अब जिओ अपने कस्टमर के लिए 40 GB मुफ्त डाटा प्लान लेकर आई है ये मुफ्त डाटा प्लान चुनिंदा प्रिपेर्ड प्लान पर उपलब्ध होता है और ये उन लोगो के लिए अच्छा है जो लोग IPL मैच या जिओ सिनेमा देखते है और अधिक डाटा की जरुरत होती है जिओ के मुताबिक जिओ क्रिकेट प्लान सबसे अधिक डेटा तीन जीबी प्रतिदिन के हिसाब से मुफ्त वाऊचर के साथ आता है ताकि आप बिना रोक टोक के स्ट्रीमिंग का मजा ले सके लेकिन ये सिमित समय के लिए ही उपलब्ध होता है
40 जीबी मुफ्त डाटा के जिओ प्लान
जीओ की तरफ से फ्री डेटा प्लान में 219 , 399 और 999 रु वाले प्लान शामिल है आइये जानते है इन प्लान में यूजर को क्या मिलता है
219 JIO Recharge plan
जिओ का 219 का प्रीपेड प्लान प्रतिदिन तीन जीबी डेटा यूजर डेटा है इस प्लान की वैधता 14 दिन के लिए है इसके साथ ही इस प्लान में असीमित कालिंग , 100 मैसेज मिलते है इस प्लान में आप 25 रु मूल्य का 2 GB डेटा मुफ्त रोजाना पा सकते है
399 JIO Recharge plan
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है इसमें रोजाना 100 मैसेज , असीमित कालिंग के साथ रोजाना जिओ एप्लीकेशन पर 3 GB का डेटा मिलता है। इसमें आपको 61 रु मूल्य का 6 GB का अतिरिक्त डेटा प्लान मुफ्त मिलता है
999 JIO Recharge plan
इस प्लान की वैधता 84 दिन के लिए है और इसमें आपको फ्री असीमित कालिंग, 100 SMS और रोजाना तीन जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है चल रहे ऑफर के हिसाब से इसमें 241 रु का 40 GB का डेटा डेटा ऐड-ऑन का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं।