जिओ कंपनी की तरफ से अपने कस्टमर के लिए कई तरह के प्लान लांच किये जाते है। जिससे कस्टमर अपनी सुविधा के अनुसार लेता है अब जिओ ने कुछ खाश प्लान लांच किये है जो फॅमिली पैक के साथ आते है। अगर आपके घर में चार फ़ोन है तो आप इनके लिए सिर्फ एक ही रिचार्ज प्लान में काम चला सकते है। आइये जानते है जिओ फॅमिली रिचार्ज प्लान के बारे में
जिओ फॅमिली रिचार्ज प्लान (jio Recharge plans)
जिओ की तरफ से एक नया प्लान लांच किया गया है जो की फॅमिली यूजर को ध्यान में रखकर लांच किया गया है। वैसे तो जिओ के जिओ प्लस पोस्टपेड प्लान भी आते है जिसमे 399 रु की शुरुआत होती है और इसमें अधिकतम चार यूजर को जोड़ा जा सकता है। इसमें आप एक रिचार्ज के साथ चार लोगो के फ़ोन को चला सकते है। मार्किट में जिओ का पोस्टपेड प्लान पहले से ही मार्किट में है लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा है और इसमें कनेक्शन चुनने की आजादी नहीं है लेकिन जिओ के नए रिचार्ज प्लान में आपको आपने हिसाब से कनेक्शन चुनने की आजादी मिलती है। इसमें आप एक दो या तीन या चार यूजर को जोड़ सकते है। और इसी हिसाब में इसकी कीमत होती है
जिओ ने लांच किये चार नए प्लान (jio Recharge plans)
जिओ की तरफ से चार नए प्लान लांच किये गए है जो की 22 मार्च से कस्टमर के लिए उपलब्ध होंगे । इसमें आपको इंडीविजुअल रिचार्ज प्लान 299 रु में मिल जाता है जिसमे आपको अनलिमिटेड कालिंग के साथ 30 जीबी इंटरनेट डाटा और sms फ्री मिलते है और इसमें आपको एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिल जाता है
फॅमिली प्लान ऑफर (jio Recharge plans)
जिओ अपने कस्टमर के नए फॅमिली प्लान में 399 रु में अनलिमिटेड कालिंग के साथ 75 जीबी इंटरनेट डाटा और तीन कनेक्शन ऐड-ऑन की सुविधा देता है इसमें आपको अनलिमिटेड SMS फ्री मिलते है लेकिन इस प्लान में यूजर ऐड करने पर आपको हर यूजर पर 99 रु देने होंगे , और इसके लिए फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है
पोस्टपेड प्लान में 699 रूपये में आपको 100 जीबी डाटा , अनलिमिटेड कालिंग के साथ अनलिमिटेड फ्री sms और नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम का फ्री प्लान भी मिलता है इस जिओ प्लान में आप तीन नए यूजर को जोड़ सकते है। अगर आप नए यूजर को जोड़ रहे है तो आपको एक्टिवेशन चार्ज के रूप में 99 और सिक्योरिटी डिपाजिट के रूप में 500 रु देने होंगे हालाँकि कंपनी जिओ फाइबर यूजर, कॉर्पोरेट को सिक्योरिटी डिपाजिट में छूट दे रही है