किसानो के लिए अच्छी खबर है मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने रविवार के दिन कृषक ब्याज माफ़ी योजना का शुभआरम्भ कर दिया है इससे राज्य के 11 लाख 19 हजार किसानो को लाभ मिलेगा राज्य में अब तक 2200 करोड़ से अधिक राशि का ब्याज सरकार की तरफ से माफ़ किया जायेगा और इस राशि का वहन राज्य प्रशासन द्वारा किया जायेगा
इसके साथ ही समिति के द्वारा किसानो को डिफ़ॉल्ट मुक्त होने का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा साथ में ही सरकार की तरफ से चलाई जा रही खाद बीज योजना के तहत भी लाभ मिलेगा इसमें जो किसान डिफॉल्टर होने की वजह से समिति से खाद बीज नहीं ले पाए थे उनको अब खाद और बीज मिलेगा
जिन किसानो पर 31 मार्च 2023 तक मूल और ब्याज लगाकर दो लाख रु तक का ऋण है उनका ब्याज माफ़ होगा और इसका वहन राज्य प्रशासन के द्वारा किया जायेगा दो लाख रु तक के ऋण में अल्पकालीन ऋण और मध्यकाल ऋण को शामिल किया गया है
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा सागर में 'मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023' का शुभारंभ।https://t.co/tLT4hLWFZX
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) May 14, 2023
किसान ब्याज माफ़ी योजना को कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है कैबिनेट के फैसले के मुताबिक जिन सहकारी समिति से 31 मार्च 2023 तक कर्ज और ब्याज की राशि मिलकर दो लाख रु हो रहे है उनके लिए सरकार की तरफ से ब्याज का भुगतान किया जायेगा इसके साथ ही एक सावर्जनिक पोर्टल पर डिफाल्टर किसानो की सूचि को जारी किया जायेगा जिसमे किसान आसानी से लिस्ट में नाम देख इस योजना का लाभ ले सकेंगे