Agriculture Loan : 14 अगस्त का दिन किसानो के लिए बहुत बड़ा दिन था इस दिन लाखो किसानो का एक लाख रु तक का कर्जा सरकार ने माफ़ कर दिया था तेलगाना राज्य सरकार की तरफ से इस दिन 9 लाख से अधिक किसानो का कर्जा माफ़ कर दिया गया है और सरकार की तरफ से इसके लिए 5,809.78 करोड़ रु की राशि जारी की गई है
जिससे प्रदेश के किसानो के लिए ख़ुशी की बात रही है तेलगाना सरकार की तरफ से उन सभी किसानो का कर्जा माफ़ किया गया है जिन किसानो पर एक लाख रु तक का कृषि ऋण बकाया था। देश में सरकार किसानो के हित के लिए समय समय पर इस तरह के लाभ देती रही है
🌾🌾Yet another boon to Telangana farmers in CM KCR's compassionate governance
The farmer-friendly Telangana government has waived off crop loans under Rs. 99,999 amounting to Rs. 5,809 crores in a single day
CM KCR's humane decision has benefited around 9.02 lakh farmers… pic.twitter.com/HjkSCtw4xm
— KTR (@KTRBRS) August 14, 2023
कभी केंद्र सरकार तो कभी राज्य सरकार की तरफ से किसानो की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इस तरह की योजनाओ को लागु किया जाता है अबकी बार तेलगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर ने लोन माफ़ी के किये गए वादे को पूर्ण किया गया है
आपको बता दे की किसानो को कृषि ऋण माफ़ी के लिए कई साल पहले घोषणा की गई थी जो अब लागु की गई है पहले बजट सम्बंधित समस्या के चलते इस योजना को लागु करने में दिक्कत आ रही थी लेकिन अबकी बार इसको लागु किया गया है
लाखो किसानो को मिला कृषि ऋण माफ़ी योजना का लाभ
तेलगाना राज्य सरकार की तरफ से जिन किसानो का 50 हजार तक का लोन था उसके लिए 1,943.64 करोड़ रु की राशि जारी हो चुकी है वही पर 99999 रु तक के कृषि ऋण जिन किसानो पर है उनके लिए निपटान के आदेश जारी हो चुके है तेलगाना राज्य सरकार की तरफ से साल 2018 में एक लाख से कम कृषि ऋण जिन किसानो पर है उनका कर्ज माफ़ करने की घोषणा की गई थी लेकिन बजट सम्बन्धित समस्या के चलते इसको अब पूर्ण कर दिया गया है