KVS REGISTRATION केन्द्रीय विद्यालय संगठन में जिन छात्रों को एडमिशन लेना है उनको बता दे की सोमवार, KVS कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. जिन लोगो को आवेदन करना है वो इसके लिए KVS की आधिकारिक वेबसाइट के kvsangathan.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक वर्ष 2023-24 के लिए KVS में कक्षा-1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक 27.03.2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ है और इसके लिए अंतिम तिथि 17.04.2023 को शाम 07:00 बजे तक है . और अधिक जानकारी के लिए आपको KVS की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से ले सकते है . KVS में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष होनी चाहिए.
KVS Class 1 Admission 2023: KVS के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
जिन लोगो को KVS में आवेदन करना है उनको आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना है
यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करना है दिया गया फॉर्म पूर्ण भरण है और दस्तावेजों की स्कैन प्रतिलिपि अपलोड करनी है इसके बाद आवेदन के लिए जो भी शुल्क निर्धारित किये गया है वो शुल्क ऑनलाइन जमा करना है इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और इसकी एक कॉपी प्रिंट कर लेनी है जो आपको बाद में जरुरत होगी