पशुओ में साल 2022 में लम्फी वायरस ने काफी तबाही मचाई थी इसमें हजारो पशुओ की जान चली गई थी वही पर राजस्थान राज्य में तो पशुओ को दफ़नाने के लिए जगह भी कम पड़ गई थी
लेकिन पशुपालको के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है लम्फी वायरस ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है
सिक्किम राज्य में तीन जिलों में लम्फी वायरस के मामले सामने आये है सिक्किम के सोरेंग , पक्योंग, नाम्ची जिले में पशुओ में ये वायरस फिर से मिला है
इसके सैंपल NIHSAD को भेज दिए गए है सरकार की तरफ से इस बीमारी से निपटने के तैयारी की जा रही है
जानिए लम्फी वायरस के बारे में
पशुओ में सबसे अधिक नुकसान इसी वायरस की वजह से हुआ है साल 2022 में इस वायरस की वजह से हजारो पशुओ की मौत हो गई थी ये वायरस मच्छरों और मक्खियों के द्वारा एक पशु से दूसरे पशु में पहुंच जाते है
इस वायरस के कारन पशु में तेज बुखार , चेहरे गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों में गांठे बन जाती है पशु को चलने में दिक्कत हो जाती है दूध देने की क्षमता पर असर होता है इस वायरस की वजह से पशुओ की मौत तक हो जाती है
उत्तराखंड में लम्फी वायरस
उत्तराखंड राज्य में तीन हजार से अधिक पशुओ में इस वायरस के लक्षण नजर आये थे इसमें से कुछ प्रतिशत पशु इस वायरस से लड़ कर ठीक हो गए थे
देश में एक बार फिर से वायरस के आने की संभावना से पशुपालको में डर का माहौल बना हुआ है इस वायरस की वजह से पुरे देश में लाखो पशुओ की मौत हुई थी