LIC की तरफ से अलग अलग पालिसी जारी की जाती रही है हर कस्टमर के लिए LIC के पास स्कीम होती है जिन लोगो को बुढ़ापा के लिए सेविंग करनी है पेंशन राशि हर महीने लेनी है तो इसके लिए भी LIC के पास एक अच्छा प्लान है इसमें आपको के बार निवेश करना है इसके बाद आपको हर महीने पेंशन की राशि जारी कर दी जाती है जो की पूरी जिंदगी मिलती रहेगी
LIC Saral Pension Plan – LIC की ये स्कीम 40 से 80 वर्ष तक के लोगो के लिए शुरू की गई है इसमें एक बार निवेश करना है और इस पालिसी को पति और पत्नी मिलकर भी ले सकते है इसमें आपको एक सुविधा भी मिलती है की पालिसी लेने के छह महीने बाद आपको लगता है की पालिसी नहीं रखनी है तो इसको सरेंडर किया जा सकता है इसके साथ ही इस पालिसी में पॉलिसीधारक को डेथ बेनिफिट्स भी दिया जाता है अगर किसी पालिसी धारक की मौत हो जाती है तो निवेश की हुई राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाती है जिन लोगो को बुढ़ापे की चिंता हो रही है उनको इस पेंशन स्कीम में अच्छा लाभ मिलेगा रिटायरमेंट की टेंशन खत्म हो जाएगी
इस LIC की सरल पेंशन पालिसी में कोई भी व्यक्ति कम से कम 12 हजार रु सालाना की एन्युटी ले सकते है और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है आप जितना चाहे निवेश कर सकते है और जितना अधिक निवेश करते है उतना ही अधिक पेंशन राशि आपको मिलती रहेगी इसके साथ ही पालिसी धारक को लोन की सुविधा भी दी जाती है पालिसी लेने के छह महीने बाद आप इस पालिसी पर लोन भी ले सकते है
LIC की ये स्कीम आपको काफी फायदा देने वाली है इस स्कीम में एक बार निवेश किया जा सकता है इसके बाद निवेश करने की जरुरत नहीं होती है यदि कोई 42 वर्ष का व्यक्ति 30 लाख का निवेश करता है तो उसको हर महीने 12,388 रुपये पेंशन राशि गारंटी के साथ मिलेगी और अधिक जानकारी के लिए आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है