Loan Tips – लोन का पैसा हर किसी को चाहिए लेकिन बैंक इतनी आसानी से किसी को भी लोन नहीं देता है खास कर तब तब आपका CIBIL स्कोर जीरो हो तो फिर आप लोन किस प्रकार से ले सकते है इसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी देने वाले है। लोन लेने के लिए बैंको की कुछ शर्ते होती है अब तो हर बैंक आपका CIBIL स्कोर देखते है क्रेडिट स्कोर अधिक होता है तो आपको तुरंत लोन मिल जाता है लेकिन कम सिबिल स्कोर होने से आपको लोन लेने में दिक्कत आती है
किन लोगो का CIBIL SCORE कम या ख़राब होता है
CIBIL स्कोर एक तरह से बैंकिंग क्षेत्र में ग्राहक की विश्वसनीयता को दर्शाता है। बैंक इसी के आधार पर लोन देते है। जिन लोगो ने आज तक बैंको या फिर किसी अन्य कंपनी से लोन नहीं लिया है तो उनका CIBIL स्कोर तो हमेशा 0 ही होता है लेकिन कुछ लोग वो भी होते है जो लोन लेने के बाद चुकता नहीं करते है या फिर चुकता टाइम से नहीं करते है वो लोग बैंक की नजरो में डिफाल्टर हो जाते है जिससे उनका CIBIL SCORE डाउन हो जाता है और उनको लोन लेने में दिक्कत आती है लोन लेने के लिए आपका CIBIL स्कोर अच्छा होना जरुरी है। CIBIL SCORE में आपके लोन चुकाने की क्षमता को दर्शाता है इसमें आप लोन वापस कर पाएंगे या नहीं ये आपके CIBIL SCORE पर निर्भर करता है बैंक भी इसी पर विश्वास करता है।
0 क्रेडिट स्कोर (CIBIL SCORE ) होने पर लोन कैसे मिलेगा
हमने आपके ऊपर बताया है की जिन लोगो का सिबिल स्कोर ख़राब होता है उनको बैंक तो क्या कोई भी संस्था लोन नहीं देती है तो फिर आपको लोन कैसे मिलेगा आइये जानते है।
आपका सिबिल स्कोर यदि कम है या फिर 0 है तो बैंक की तरफ से आपको लोन दिया जा सकता है लेकिन बहुत ही कम राशि लोन की आपको दी जाएगी। और इस पर आपसे ब्याज भी अधिक लिया जा सकता है। इसके लिए बैंक की तरफ से कुछ शर्ते होती है जो आपको पूर्ण करनी होती है जिन लोगो ने पहले कभी लोन नहीं लिया है ये उनके लिए मान्य होती है। जिन लोगो ने लोन लेकर चुकाया है उनके लिए बैंक लोन नहीं देने वाले है तो जानते है क्या शर्ते होती है जो आपको ख़राब सिबिल स्कोर पर भी लोन दिलवा सकती है
जीरो क्रेडिट स्कोर पर लोन पाने के लिए शर्ते
- यदि आप बिना सिबिल स्कोर के लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास हर महीने कम से कम 13 हजार रूपये से उपर की इनकम बैंक अकाउंट में होनी जरुरी है
- यदि आप कोई बिज़नेस करते है तो आपके खाते में हर महीने कम से कम 15 हजार रु आपके खाते में जमा होने चाहिए
- यदि आप नौकरी करते है तो आपकी मंथली तनख्वाह 15 हजार रु खाते में जमा होनी चाहिए
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधीकतम आयु 57 वर्ष होनी चाहिए
- ये सभी शर्ते पूर्ण करने पर आपको लोन मिल सकता है। चाहे आपका क्रेडिट स्कोर 0 क्यों न हो