मध्य प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओ को एलपीजी सब्सिडी की राशि आज जारी हो चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से महिला के खाते में 450 रु एलपीजी रसोई गैस सब्सिडी की राशि जारी की है। जो की डायरेक्ट DBT के जरिये सीधे बैंक खाते में जमा हो चुकी है। वही पर कुछ दिन पहले ही लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओ के खाते में 1250 रु की राशि जारी की गई थी। इस बार लाड़ली बहन योजना में 250 रु की बढ़ोतरी की गई थी। आपको बता दे की आज लाड़ली बहन योजना के तहत उज्ज्वला एवं जिन महिलाओ के पास उज्ज्वला योजना खाता नहीं है उनको भी रसोई गैस पर सावन महीने के लिए सब्सिडी की 450 रु की राशि जारी की गई है
219 करोड़ का अतरिक्त भार
सरकार की तरफ से पहले ही घोषणा कर दी गई है की सावन महीने में रसोई गैस सिलेंडर पर लाड़ली बहन योजना एवं उज्ज्ज्वला योजना लाभार्थी वर्ग को 450 रु की सब्सिडी जारी की जाएगी और इसके लिए आज 219 करोड़ रु की राशि जारी की जा चुकी है। जिससे सरकार पर 219 करोड़ का अतरिक्त भार आएगा। आज रसोई गैस पर जारी सब्सिडी का लाभ प्रदेश में करीब 36 लाख से अधिक महिलाओ को मिलने वाला है
खाते में आएंगे 450 रु
पीएम उज्जवला योजना एवं लाड़ली बहना योजना लाभार्थी महिलाओ को सरकार की तरफ से इस साल सावन महीने के लिए सब्सिडी की घोषणा की गई थी लेकिन इस बार दो सावन महीने आ रहे थे तो दोनों ही महीनो में 450 रु की सब्सिडी का निर्णय लिया गया है और सरकार की तरफ से सब्सिडी के लिए आवेदन मांगे गए थे जिनमे 36 लाख 62 हजार आवेदन आये थे
कैसे जारी होगी राशि
जो महिलाये उज्ज्वला योजना के तहत लाभ ले रही है उनके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी की राशि उस कंपनी को भेजी जाएगी जिस कंपनी का एलपीजी लाभार्थी ले रहा है और वो कंपनी उनके खाते में राशि जमा करेगी लेकिन जिन महिलाओ को उज्ज्वला योजना के तहत लाभ नहीं मिल रहा है उनको राज्य सरकार की तरफ से डायरेक्ट खाते में राशि जारी की जाएगी।
जियो लाड़ली बहना
बढ़ चलो लाड़ली बहनामाननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 36 लाख से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हितग्राहियों और लाड़ली बहनों के खाते में गैस रिफिल योजना की ₹219 करोड़ की अनुदान… pic.twitter.com/5I1SU3Hprk
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 6, 2023