बंगाल की खाड़ी में उठ रहे मोचा तूफान का असर देश के कई हिस्सों में देखने के लिए मिल सकता है इसके प्रभाव से तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है वही पर इसके प्रभाव से पश्चिमी बंगाल और ओडिसा में तेज बारिश होने के आसार है जबकि इसके प्रभाव से किशनगनज , भागलपुर, कटिहार, जमुई में हल्की बारिश हो सकती है वही पर बिहार में नालंदा , नवादा, सहित 19 जिलों में और उत्तर बिहार राज्य के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते है
मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन सर्कल का प्रभाव बिहार और झारखण्ड राज्य सीमावर्ती क्षेत्र में बना हुआ है जिसकी वजह से तेज ठंडी हवा बिहार में आ रही है मोचा के असर से बिहार राज्य में तापमान स्थिर रहेगा। वही पर 15 से 16 मई के दौरान सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा सहित 17 जिलों में छुटपुट बारिश हो सकती है बिहार में दिन की शुरुआत तेज धुप से हुई और तापमान 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया
*Today #Barmer highest Maximum Temp 45.7 Deg. Cel.*
*#Churu, #Jaisalmer, #Phalodi & #Bikaner above 45 Deg.* pic.twitter.com/7bzP9eNMIS
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 12, 2023
आगामी दिनों में देश में अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार के दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा है यहाँ पर तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया है वही पर बीकानेर, चूरू, जैसलमेर सहित 8 जिलों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है वही पर गुजरात , महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिमी बंगाल के कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार है राजस्थान में 13 मई के दौरान तेज गर्मी और लू चलने की संभावना है
राजस्थान मौसम अपडेट: 12 मई
*(हीटवेव व आंधी अलर्ट)**♦️आगामी 48 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव (लू) चलने, अधिकतम तापमान 45 डिग्री से. के ऊपर दर्ज होने की संभावना है।*
*♦️पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज होने की संभावना है।*
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 12, 2023