most expensive Helmet आमतौर पर जो हेलमेट हम लोग इस्तेमाल करते है उसकी कीमत एक हजार से पांच हजार रु के बीच होती है और पुलिस के चालान से और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट ज़रूरी भी है और इसमें आपको सुरक्षा मिलती है आज यहाँ पर एक ऐसे हेलमेट के बारे में बताने जा रहे है जिसके दाम सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे और इसमें क्या खाश फ्यूचर है उसकी भी जानकारी देने वाले है
सबसे महंगा हेलमेट
वैसे तो हेलमेट बाइक के लिए एक हजार रु से मिलने शुरू हो जाते है लेकिन यहाँ पर बाइक का नहीं बल्कि जेट फाइटर प्लेन के हेलमेट की बात कर रहे है इस हेलमेट को अमरीकन कपंनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है और हेलमेट को खासतौर पर फाइटर जेट F 35 के लिए बनाया गया है यदि आप सोच रहे है की ये बाइक के लिए है तो नहीं भाई ये फाइटर प्लेन के लिए है और इसकी कीमत तीन करोड़ रूपये है
इस हेलमेट की खाशियत
फाइटर जेट F 35 अमरीकन आधुनिक जेट है जिसको उन्नत टेक्नोलॉजी से निर्मित किया गया है तो इसके लिए हेलमेट भी उन्नत टेक्नोलॉजी का ही होना ज़रूरी है तो इसके लिए अमरीकन कंपनी लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने ये हेलमेट तैयार किया और इसमें खासियत ये है की इसमे पूरा डाटा विसुअल देख सकते है
इसमें डिस्प्ले दिया गया है साथ में ऑक्सीज़न स्पोर्ट भी इसमें दिया गया है इस हेलमेट को पहनने के बाद फाइटर जेट के पायलेट को पूरी जानकारी, प्लेन की पूरी जानकारी और अन्य कम्युनिकेशन की जानकारी इस हेलमेट में डिस्प्ले होती रहती है
यदि प्लेन अधिक ऊंचाई पर होता है तो इसमें ऑक्सीज़न सिस्टम की सुविधा भी दी गई है इसको विशेष टेक्निक से त्यार किया गया है इस हेलमेट को पहनने के बाद फाइटर जेट पायलेट को सन ग्लासेज लगाने की जरूरत नहीं होती है इसलिए ये हेलमेट पूर्ण आधुनिक होने की वजह से तीन करोड़ रु का आता है