एक के बाद एक एक्टिव हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश राज्य में 4 मई तक तेज आंधी , बारिश और वज्रपात होने की सम्भावना है हवाओ की रफ़्तार तेज रहने की संभावना है मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29, 30 अप्रैल और 1 से 4 मई को मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के साथ वज्रपात जैसी घटनाये देखने के लिए मिल सकती है
एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार फ़िलहाल दक्षिण व उत्तरी पाकिस्तान पर दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन मालदीव से मध्य महाराष्ट्र तक गई है। हवा में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है जिसके कारण बादल छा रहे है एक मई से एक पश्चिमी विक्षोभ और एक्टिव होने की सम्भावना है
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) April 29, 2023
इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
आज हरदा, बैतूल, शिवपुरी, गुना, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, भिंड, टीकमगढ़, नर्सिंघ्पुर, छिंदवाड़ा , चम्बल, नर्मदापुरम , शिवनी , मंडला , छतरपुर , डिंडोरी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है वही पर कटनी , दतिया, जबलपुर, विदिशा, पन्ना, नर्सिंघ्पुर, सागर , में आंधी के साथ वज्रपात होने की संभावना है।