MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 80 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपने आवेदन MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख 10 अप्रैल 2023 से लेकर 09 मई 2023 तक राखी गई है। इस दौरान इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
MPPSC Recruitment 2023
कुल पद | 80 पद |
पदों का नाम | वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन व अन्य पद |
आवेदन करने की तिथि | 10 अप्रैल से 09 मई 2023 |
योग्यता | पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक डिग्री |
आयु सीमा | 21 वर्ष से 40 वर्ष |
सैलरी | 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये |
MPPSC Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
MPPSC Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया के तहत वस्तुनिष्ठ आधारित परीक्षा ली जाएगी। इस वस्तुनिष्ठ आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जायेगा। इसमें पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किये जायेंगे। उसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी होगी।
MPPSC Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें।
MPPSC Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है। आवेदनकर्ता उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अप्रैल से 09 मई के समय सीमा में आवेदन करना होगा। इसके बाद किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
MPPSC Recruitment 2023 के लिए आवेदनशुक्ल क्या होगा।
MPPSC Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए इसमें छूट दी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन करने के समय पर ही किया जाना है। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के माध्यम से भी कर पाएंगे।