अगर आप खुद का बिज़नेस करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है सरकार ने नए स्टार्टअप की मदद के लिए मुद्रा लोन की सुविधा दी है जिसमे आपको दस लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन की सुविधा दी जाती है। कोरोना के बाद लाखो लोग बेरोजगार हो गए और आज भी लोग नौकरी के तरस रहे है कुछ लोगो ने सरकार की मदद से अपना बिज़नेस शुरू किया आज वो लोग सफल भी है लेकिन अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप भी इस योजना के तहत लोन ले सकते है
पीएम मुद्रा लोन योजना
जिन लोगो के पास खुद का बिज़नेस प्लान तो होता है लेकिन पैसे नहीं है ऐसे में वो लोग बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है तो सरकार की तरफ से ऐसे लोगो को बिज़नेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी दे दस लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है और इस लोन को चूकता करने के लिए आपको पांच साल भी मिलते है। साल 2015 में इस योजना के तहत गैर कॉर्पोरेट, नॉन फार्म, स्माल बिज़नेस के लिए लोन दिया जाता है मुद्रा योजना के तहत ये लोन RRB , कॉमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs, NBFCs की तरफ से दिया जाता है
तीन चरणों में मिलता है लोन
मुद्रा लोन योजना के तहत तीन चरणों में लोन की सुविधा दी जाती है। इसमें शिशु, किशोर और तरुण के तहत लोन मिलता है। और इसमें बिज़नेस को केटेगरी के हिसाब से लोन दिया जाता है शिशु चरण में आपको पचास हजार रु , किशोर चरण में आपको पांच लाख रूपये , और तरुण चरण में आपको दस लाख रूपये तक लोन की सुविधा दी जाती है
लोन के लिए आवेदन कैसे करे
मुद्रा लोन योजना एक रीफाइनेंसिंग संस्था है, ये सीधे लाभार्थी को लोन नहीं देती, बल्कि इसके जरिए बैंक लोन दिलवाती है। इसका लाभ आप किसी भी बैंक NBFC, MFIs (माइक्रोफाइनेंस संस्थानों) के ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आपको ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी मिलती है इसके लिए आपको https://www.mudra.org.in/ पर जाना होता है और यहाँ से आप किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते है
मुद्रा लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता
गैर कृषि व्यवसाय
छोटे और मध्यम वयसायी
विनिर्माण उधोग से जुड़े लोग
जिनको दस लाख तक के कर्ज की जरूरत है वो
अब संबद्ध कृषि गतिविधियां को भी दिनांक 01/04/2016 से PMMY अंतर्गत शामिल किया गया है.