Stock market – जिसको स्टॉक मार्किट में सटीक कैलकुलेशन आता है उसको करोड़ पति बनने से कोई नहीं रोक सकता, स्टॉक मार्किट में दो ही काम होते है या तो आप करोड़पति बनेगे या पर रोड पति कुछ कंपनी ऐसी होती है
जो निवेशक को शेयर के इतने अच्छे दाम दिलवा देती है की एक झटके में निवेशक लखपति हो जाते है ऐसा ही हुआ है फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर लिमिटेड में निवेश करने वालो के साथ
इस कंपनी में निवेशकों को शार्ट टर्म में ही जबरदस्त रिटर्न मिला है फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर लिमिटेड कंपनी ने 3050 फीसदी की बढ़ोतरी पिछले तीन साल में हासिल की है BSE पर गुरुवार के दिन स्टॉक 4.97 फीसदी टूट कर 548.55 रु पर बंद हुआ
एक लाख से 31 लाख का सफर
फोकस लाइटिंग एंड फिक्स्चर लिमिटेड कंपनी के शेयर 11 मई 2020 के दौरान 17.40 रुपये पर बंद हुए थे और इस साल 11 मई 2023 को NSE पर इसके शेयर 548.55 रु पर जाकर बंद हुए
अगर आप ने इसमें एक लाख रूपये लगाए होते तो आपको 31.35 लाख रु की रकम आज मिलती। इसको बोलते है जबरदस्त मुनाफा
इस कंपनी का मार्च की तिमाही में नेट प्रॉफिट 53 प्रतिशत तक बढ़ा है और इसका मुनाफा 5.38 करोड़ रु रहा है पिछले वित् वर्ष की बात करे तो कंपनी का मुनाफा 3.51 करोड़ रु रहा है