पिछले दो से तीन दिनों से सरसो के रेट में गिरावट का दौर जारी था जिसके चलते सरसो के रेट 200 रु तक निचे जा चुके है इस साल सरसो दो बार 6 हजार का आंकड़ा छू चुकी है लेकिन स्थिरता नजर नहीं आ रही है पिछले दो दिनों से विदेशी बाजारों में खाद्य तेल के रेट में उठापटक का दौर जारी रहा है जिसके चलते सरसो के रेट में भी उठापटक चल रही थी आज विदेशी बाजारों में सोया एवं पाम आयल के रेट में इजाफा देखने को मिला है आज मलेशियन पाम आयल 81 रिंगिट तक तेज हुआ है जबकि चीन का सक्रिय सोया तेल में भी हल्की तेजी रही है जिसके चलते घरेलु बाजारों में हल्की तेजी नजर आई है सरसो के रेट में 30 से 50 रु तक की तेजी रही है है लेकिन जयपुर में सरसो के रेट स्थिर चल रहे है जबकि भरतपुर में सरसो के रेट में 50 रु की तेजी दर्ज की गई है आज मंडियों में सरसो बाजार भाव क्या रहा है इसके साथ गेहू, चना भाव की भी जानकारी निचे दी गई है
सरसो मंडी बाजार भाव
सरसो बाजार भाव में भरतपुर में 50 रु के तेजी के साथ रेट 5100 से 5550 रु तक जा चूका है वही पर जयपुर में सरसो कंडीशन रेट 5800 रु प्रति क्विंटल पर स्थिर चल रहा है वही पर सरसो प्लांटों पर रेट सलोनी में 6300 रु के आसपास का रेट है वही पर हिसार में सरसो का रेट 5150 रु से 5400 रु , बरवाला में सरसो रेट 4900 से 5300 रु , खैरथल में सरसो रेट 5500 रु , दिल्ली में सरसो 5000 रु से 5500 रु प्रति क्विंटल का औसत रेट है जबकि मेड़ता मंडी में सरसो रेट 4800 रु से 5200 रु प्रति क्विंटल, नदबई मंडी में 4900 रु से 5350 रु , मुरैना में सरसो रेट 4800 से 5200 रु प्रति क्विंटल का औसत रेट चल रहा है अलवर में सरसो का रेट 5150 से 5490 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव रहा है टोंक में अधिकतम 5400 रु , सुमेरपुर में अधिकतम रेट 5500 रु डीग मंडी में अधिकतम रेट 5470 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव है
गेहू मंडी बाजार भाव
गेहू के रेट फ़िलहाल स्थिर चल रहे है सरकार की तरफ से OMSS के जरिये गेहू की खुले में बिक्री 2125 रु के हिसाब से की जा रही है जिसके चलते गेहू का मूल्य स्थिर चल रहा है दिल्ली में गेहू 2300 से 2450 रु , सिरसा में गेहू 2150 से 2200 रु , बीकानेर में गेहू 2200 से 2350 रु , बैतूल में गेहू रेट 2250 से 2425 रु प्रति किवंटल औसत रेट है जबकि नीमच में लोकवन गेहू रेट 2800 रु से 3000 रु , मालवराज गेहू रेट 2370 से 2450 रु , मिल भाव 2200 से 2450 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव है राजकोट में गेहू 2015 रु से 2490 रु , जामनगर में गेहू 2150 रु से 2500 रु , अमरेली में गेहू 2250 रु से 2670 रु , भावनगर में गेहू 2350 रु से 2570 रु , मंदसौर में गेहू 2200 रु से 2523 रु प्रति क्विंटल औसत रेट है
चना बाजार भाव
फ़िलहाल चने के रेट में हल्की तेजी जारी है जिसके चलते दिल्ली में चने का रेट 5500 रु से 6000 रु प्रति क्विंटल तक औसत रहा है वही पर किशनगंज मंडी में चना रेट 5350 रु से 5540 रु , मंदसौर में चना 5200 रु से 5600 रु , पिपरिया मंडी में चना 4900 रु से 5800 रु , जोधपुर में चना 5300 रु से 5700 रु , जालना में चना रेट 5200 रु से 5450 रु प्रति क्विंटल का औसत रेट है मेड़ता city में चना 5500 रु से 5700 रु , वेरावल में चना 4900 रु से 5350 रु प्रति क्विंटल का औसत रेट है
Dislaimer – यहाँ पर दी गई जानकारी सावर्जनिक स्रोत एवं व्यापारी वर्ग से ली गई है इसमें बदलाव संभव है