New Traffic Rules Big Alert: ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा समय समाय पर ट्रैफिक के नियमों में सुधार किया जाता है ताकि सभी वहां चालक सुरक्षा के साथ अपना सफर पूरा कर सकें। इसलिए अगर आप गाड़ी चलते हैं तो आपको ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उलंघन होने पर जुर्माने का प्रावधान भी अच्छे से मालूम होगा। लेकिन इसके साथ ही आपको जुर्माने की राशि के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए।
अब अगर आपने जरा सी भी गलती की तो आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। एक छोटी सी गलती आपकी जेब से 10000 रूपए तुरंत निकलवा सकती है। साथ में गलती के कारन कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। ज्यादातर मामले में देख गया है की गाड़ी चालक नियमों का पालन नहीं करते। और यही वजह है की सरकार को भी सख्ती दिखानी पड़ती है और चालान के रेट (Traffic Challan Rate List) में भी बदलाव करने पड़ते है ताकि चालान की राशि के डर से आप सभी नियमों का पालन अच्छे से करें।
यहाँ निचे हमने चालान काटने पर होने वाले जुर्माने की राशि की लिस्ट दी है। आपको इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ना है और हमेशा गाड़ी चलते समय इस बात का ध्यान रखना है की आपकी एक छोटी सी गलती दुर्घटना तो करवा ही सकती है साथ में आपके घर का पूरा बजट भी बिगड़ सकती है। इसलिए इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ें।
यहां हम आपको सलाह देंगे की अगर आपकी गाड़ी के कागजात पुरे नहीं है तो इनको पुरे बनवा कर जरूर रखें। ये आपकीसुरक्षा के लिए ही हैं। अपनी गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट (Polution Sertificate) भी जरूर बनवा कर रखें क्योंकि इस पर सीधा 10000 रूपए का चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटा जाता है।
राजस्थान पुलिस ने नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान की लिस्ट (Challan Rate List) जारी की है। आप इस लिस्ट मेदेख सकते है की आपकी किस गलती पर कितना जुर्माना आपको भरना पड़ेगा।
- हेलमेट (पिछला व्यक्ति) 100 रुपए
- हेलमेट (अगला व्यक्ति) 1000 रुपए
- बिना नंबर प्लेट (500+2000) रुपए
- काला शीशा (500+2000) रुपए
- बिना सीट बेल्ट 1000 रुपए
- सरकारी आदेश की अलवेहना 2000 रुपए
- नो पार्किंग 50 रुपए
- बिना लाइसेंस 5000
- नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना 25,000 रुपए
- हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड 2000 रुपए
- खतरनाक तरीके से वाहन चलाना 5000 रुपए
- गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश 5000 रुपए
- सिग्लन नहीं होना 5000 रुपए
- वायु प्रदूषण 10,000 रुपए
- ट्रैफिक सिग्नल नही मानना 5000 रुपए
- स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना 5000 रुपए
- गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना 5000 रुपए
- बिना इनस्योरेंश 2000 रुपए
- ट्रिपल सवारी 1000 रुपए