सरकार की तरफ से ओल्ड व्हीकल पोलिसी को कब से लागु किया जा चूका है लेकिन लोग है की आज भी पुरानी गाड़ियों को ही रगड़ रहे है परवहन विभाग की तरफ से ऑटो रिक्शा , बाइक सहित 54 लाख गाड़ियों के पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है अब जिन लोगो के पास ऐसी गाड़िया है वो अगर पुलिस के हाथ लगती है तो सीधे स्क्रैप में जाएँगी सरकार की तरफ से दस और पंद्रह वर्ष से पुराने वाहनों को लेकर पोलिसी जारी के गई थी जिसके तहत इन वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और किसी की पास ये वाहन मिलते है तो उनको जब्त करके स्क्रेप किया जायेगा। दिल्ली में NGT की तरफ से साल 2014 में ही पंद्रह वर्ष से पुराने वाहनों पर रोक लगा दी गई थी
दिल्ली में इतने वाहन पंजीकरण हुए रद्द
दक्षिणी दिल्ली में सबसे अधिक वाहन पंजीकरण रद्द हुए है 27 मार्च तक परिवहन विभाग की तरफ से 9,285 तिपहिया आईपी डिपो से 3,27,034, एवं 25,167 कैब, 2,90,127, भाग दो से 1,69,784, दक्षिणी दिल्ली भाग एक से 9,99,999, जनकपुरी से 7,06,921,4 वाहनों का पंजीकरण रद किया गया है।
परिवहन विभाग ने शुरू किया था अभियान
दिल्ली में परिवहन विभाग की तरफ से 29 मार्च से अभियान शुरू किया गया था जिसके तहत पुराने वाहनों को जब्त करके उनके रजिस्ट्रेशन रद्द किये गए थे इनमे सभी वाहन पंद्रह वर्ष की पोलिसी को पार कर चुके थे एक दिन में सौ सौ वाहनों को उठाया गया था
विभाग की लोगो से अपील
परिवहन विभाग की तरफ से लोगो से अपील की गई है की पंद्रह वर्ष से पुराने वाहनों के लिए NOC लेकर अपने वाहन को अन्य राज्य में बेच दे जहा पर चलने की परमिशन हो यदि दिल्ली में सड़को पर ऐसे वाहन मिलते है तो उनको सीधा कबाड़ी को भेजा जायेगा जहा पर स्क्रैप होंगे