सरकार की तरफ से किसानो के लिए कई योजनाओ पर कार्य किया जा रहा है अभी रबी की फसल कट चुकी है किसान खरीब की फसल की बुआई की तैयारी कर रहे है हरियाणा में कई क्षेत्रों में धान की खेती की जाती है सरकार की तरफ से किसानो को अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। इसमें किसानो को धान की सीधी बुआई पर चार हजार रूपये की राशि दी जा रही है। हरियाणा में गिरते जल स्तर को देखते हुए सरकार की तरफ से धान के किसानो के लिए 4 हजार रु प्रति एकड़ सब्सिडी देने की योजना बनाई है ताकि जल सकंट से बचा जा सके
पानी और पर्यावरण को बचाने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। आइये इस मुहिम में अपना हिस्सा निभायें। सरकार इस कार्य के लिए आपको वित्तीय सहायता भी देती है। pic.twitter.com/srrE8jUvvM
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) April 16, 2023
जो किसान धान की सिद्ध बुआई करेंगे सरकार की तरफ से उनको प्रति एकड़ चार हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की गई है । हरियाणा में भूजल स्तर धान की खेती की वजह से कम हो रहा है और धान की सीधी बुआई से भू जल स्तर को गिरने से बचाया जा सकता है। किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी कृषि कार्यलय में इसके बारे में जानकारी ले सकते है
अन्य फसलों की खेती पर दी जाएगी सब्सिडी
हरियाणा सरकार की तरफ से धान के स्थान पर अन्य फसल बोने पर भी सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से किसान को अन्य फसल की बुआई पर आर्थिक मदद दी जाएगी
सीधी बुआई से होती है पानी की बचत
किसान यदि मशीन के द्वारा खेतो में धान की सीधी बुआई करते है तो इससे पानी की काफी मात्रा में बचत होती है। धान में पौध तैयार करके और फिर इसकी बुआई करने पर काफी अधिक पानी की जरुरत होती है और हरियाणा में गिरते जल स्तर को रोकने के लिए सरकार की तरफ से किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना चलाई गई है