Payment with Aadhaar Card – न ओटीपी का झंझट, न पिन याद रखने की टेंशन, अब अपने आधार कार्ड से भेजो धड़ाधड़ पैसे, ये है तरीका

Written By
Last updated:
हमें फॉलो करें

Payment with Aadhaar Card – आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं है बल्कि इसके कई फायदे हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक फायदे के बारे में बता रहे हैं। आपको शायद पता न हो, लेकिन आपका आधार कार्ड आपके लिए एटीएम कार्ड (ATM Card) की तरह काम कर सकता है। जी हां, आप अपने आधार कार्ड की मदद से निकासी, जमा, बैलेंस चेक जैसे काम भी कर सकते हैं, वो भी बिना बैंक जाए। भीम यूजर्स (Bhim App Users) आधार नंबर की मदद से भी पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।

एनपीसीआई ने की शुरुआत

डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए आधार की मदद से पैसे का लेन-देन आसान हो गया है। बस कुछ स्टॉप फॉलो करके आप अपने आधार (Aadhar Card) को अपना एटीएम बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस। अगर आप अपने आधार की मदद से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आधार के साथ ही इस फीचर को विकसित किया है।

बैंक खाते से लिंक होना चाहिए आधार

इसमें आपको आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की सुविधा मिलती है। इस सिस्टम की मदद से आप अपना आधार नंबर (Aadhar Card) डालकर डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि, इसमें आपको फिंगरप्रिंट की मदद से वेरिफिकेशन करना होगा। यह भुगतान सुविधा बहुत सुरक्षित है। इसके लिए आपके बैंक विवरण की आवश्यकता नहीं है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक खाते को आधार (Aadhar Card) से लिंक करना होगा। इसके बिना आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। एक बार जब आप अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ लेते हैं, तो आपको इस आधार वाली भुगतान प्रणाली का लाभ ले सकते हैं।

ओटीपी या पिन दर्ज करने की जरुरत नहीं

इस लेन-देन प्रक्रिया में आपको ओटीपी या पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। आप चाहें तो एक आधार कार्ड (Aadhar Card) को कई बैंक खातों से लिंक (Bank Account Link With Aadhar) कर सकते हैं। AePS सिस्टम की मदद से आप पैसे आसानी से निकाल, जमा या ट्रांसफर कर सकते हैं। आप बिना बैंक जाए इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आधार कार्ड (Aadhar Card) के साथ मिलने वाली AePS सुविधा की मदद से आप आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। कोई भी पैसा भेज सकता है। आप बैंक खाते में पैसा जमा कर सकते हैं। आप अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। आप ईकेवाईसी बेस्ट फिंगर डिटेक्शन वाली सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

आप बैंकिंग संवाददाता या निकटतम बैंक शाखा (Near Bank Branch) में जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आप घर बैठे बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट से मिल कर या कॉल करके इस बारे में पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों के साथ आधार ट्रांजेक्शन (Aadhar Card) की सुविधा भी मिलेगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने आसपास के किसी बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट या अपने नजदीकी किसी भी सीएससी केंद्र (CSC Centre) पर जाना होगा।

इसके बाद आपको ओपीएस मशीन (OPS Machine) में अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। उस बैंकिंग सेवा का चयन करें जिसकी आपको आवश्यकता है, जैसे नकद निकासी, केवाईसी या बैलेंस चेक। यदि आप नकद निकालना चाहते हैं, तो राशि और बैंक का नाम दर्ज करें। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।

Chirag Yadav

Farming or Business ke topic likhne me pakad achchi khasi hai or detail me likh leta hun. Khabron par har samay najar rahti hai esliye sahi samay par aapko har khabar dene ki kaushish rahti hai. ummid hai ye kaushish aage bhi jaari rahegi.

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment