रोजाना की तरह आज सुबह पेट्रोल डीज़ल के रेट जारी हो चुके है देश में सबसे सस्ता पेट्रोल डीज़ल पोर्ट ब्लेयर द्वीप में बिक रहा है आज पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर बिक रहा है इंटरनेशनल मार्किट में क्रूड आयल के दाम 75 डॉलर के करीब चल रहे है ब्रेंट क्रूड आयल के दाम 75.39 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड आयल के दाम 71.35 डॉलर प्रति बैरल चल रहे है आज देश में पेट्रोल डीज़ल के क्या रेट रहे है उनकी जानकारी निचे दी गई है
देश में पेट्रोल डीज़ल रेट
- दिल्ली में पेट्रोल ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 चल रहा है
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रु डीजल 89.96 रु चल रहा है
- फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रु डीजल 90.35 रु चल रहा है
- गाजियाबाद में पेट्रोल 96.50 रु डीजल 89.68 रु चल रहा है
- श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.48 रु डीज़ल 98.24 रु चल रहा है
- अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रु डीजल 92.17 रु चल रहा है
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रु डीजल 93.72 रु चल रहा है
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रु डीजल 89.76 रु चल रहा है
- पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रु चल रहा है
- इंदौर में पेट्रोल 108.66 रु डीजल 93.94 रु चल रहा है
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रु डीजल के भाव 94.24 रु चल रहा है
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रु चल रहा है
घर से जाने पैट्रोल डीज़ल के रेट
आप फ़ोन के मध्यम से भी पैट्रोल डीज़ल के रेट जान सकते है इसके लिए तेल कंपनी की तरफ से SMS सुविधा दी गई है इंडियन आयल के लिए RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.