Petrol Diesel Price -: सितम्बर का महीना शुरू हो चूका है और इस महीने में सरकार के तरफ से एलपीजी गैस के दाम कम किये गए है वही पर पेट्रोल डीजल के रेट जारी हो चुके है लेकिन सरकार की तरफ से देश में पेट्रोल डीजल के रेट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है हालाँकि सरकार की तरफ से एलपीजी के रेट में जरूर कटौती की गई है वही पर क्रूड आयल के रेट में भी तेजी का दौर रहा है आज ब्रेंट क्रूड आयल तेजी के साथ 87.77 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड आयल का रेट 85.66 डॉलर प्रति बैरल पर रहा है आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट क्या रहे है इसकी जानकारी निचे दी गई है
शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट अलग क्यों होते है
हर राज्य में GST का अलग रेट होता है केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से लगाए जाने वाले टैक्स की वजह से देश के हर राज्य में पेट्रोल डीजल के रेट में अंतर् होता है साथ में पेट्रोल पंप की पेट्रोल डेपो से दुरी के कारण भी इसके रेट में ट्रांसपोरशन खर्चे के चलते हल्का अंतर् आता है।
देश के बड़े शहरो में पेट्रोल रेट Petrol Diesel Price
- गुरुग्राम: पेट्रोल 96.77 रुपये
- जयपुर: पेट्रोल 108.67 रुपये
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये
- चेन्नई में पेट्रोल 102.72 रुपये
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये
- गाजियाबाद में 96.34 रुपये
- लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपये
- पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये .
- नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये
देश के बड़े शहरों में डीजल रेट Petrol Diesel Price
- गुरुग्राम में डीजल 89.65 रुपये
- मुंबई में डीजल 94.27 रुपये
- कोलकाता में डीजल 92.76 रुपये
- चेन्नई में डीजल 94.33 रुपये
- नोएडा में डीजल 89.82 रुपये
- गाजियाबाद में डीजल 89.52 रुपये
- जयपुर: डीजल 94.09 रुपये
- दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये
- लखनऊ में डीजल 89.75 रुपये
- पटना में डीजल 94.09 रुपये
- पोर्टब्लेयर में डीजल 79.74 रुपये
फ़ोन से करे Petrol Diesel Rate
रोजाना Petrol Diesel Price फ़ोन पर भी पा सकते है इसके लिए कोड निचे दिए गए है आप फ़ोन के मध्यम से भी पैट्रोल डीज़ल के रेट जान सकते है इसके लिए तेल कंपनी की तरफ से SMS सुविधा दी गई है इंडियन आयल के लिए RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.