आज दो मई को क्रूड आयल में कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिला है आज WTI क्रूड आयल का भाव 75.65 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 79.30 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है आज सुबह देश में पैट्रोल डीज़ल कंपनी की तरफ से ताजा रेट जारी कर दिए गए है देश में रोजाना सुबह के समय पैट्रोल डीज़ल के रेट जारी किये जाते है जानिए आज देश के बड़े शहरों में पैट्रोल डीज़ल के क्या रेट चल रहे है
बिहार – पैट्रोल – 108.90 रु प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.57 प्रति लीटर
महाराष्ट्र – पैट्रोल – 106.85 रु प्रति लीटर और डीज़ल 93.35 रु प्रति लीटर
दिल्ली – पैट्रोल – 96.72 रु प्रति लीटर और डीज़ल 89.62 रु प्रति लीटर
मुंबई – पैट्रोल – 106.31 रु रु प्रति लीटर और डीज़ल 94.27 रु प्रति लीटर
कोलकाता – पैट्रोल – 107.24 रु लीटर और डीज़ल 92.76 रु प्रति लीटर
चेन्नई – पैट्रोल – 102.86 रु प्रति लीटर और डीज़ल 94.46 रु प्रति लीटर
नोएडा – पैट्रोल – 96.92 रु प्रति लीटर और डीज़ल 90.08 रु रु प्रति लीटर
गाजियाबाद – पैट्रोल – 96.58 रु प्रति लीटर और डीज़ल 89.75 रु प्रति लीटर
लखनऊ – पैट्रोल 96.57 रु लीटर और डीज़ल 89.76 रु प्रति लीटर
पटना – पैट्रोल – 107.59 रु प्रति लीटर और डीज़ल 94.36 रु प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर – पैट्रोल – 84.10 रु प्रति लीटर और डीज़ल 79.74 रु प्रति लीटर
गुरुग्राम – पैट्रोल – 97.18 रु प्रति लीटर और डीज़ल 90.05 रु प्रति लीटर
चंडीगढ़ – पैट्रोल – 96.20 रु प्रति लीटर और डीज़ल 84.26 रु प्रति लीटर
घर से जाने पैट्रोल डीज़ल के रेट
आप फ़ोन के मध्यम से भी पैट्रोल डीज़ल के रेट जान सकते है इसके लिए तेल कंपनी की तरफ से SMS सुविधा दी गई है इंडियन आयल के लिए RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.