प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 14वी की राशि मिलने में देरी हो सकती है। किसान 14वी क़िस्त की राशि के लिए इंतजार कर रहे है। सरकार की तरफ से 13वी क़िस्त की राशि को जारी करने में इतना समय लगा था इसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है की 14वी की राशि के आने में भी देरी हो सकती है। फिर भी आइये जानते है की 14वी क़िस्त की राशि कब तक आएगी
कब आएगी 14वी क़िस्त की राशि
सरकार की तरफ से की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को हर साल 6 हजार रूपये की राशि जारी की जाती है। और ये तीन किस्तों में जारी की जाती है इसमें पहली क़िस्त की राशि अप्रैल और जुलाई के मध्य में , दूसरी क़िस्त की राशि अगस्त से नवंबर के महीने में और तीसरी क़िस्त की राशि दिसम्बर से मार्च के महीने तक दी जाती है। लेकिन 13वी क़िस्त की राशि को देर से जारी किया गया था सरकार की तरफ से 14वी क़िस्त की राशि को अप्रैल से जुलाई के महीने में जारी किये जाने की उम्मीद है।
ये कार्य करने होंगे पूर्ण
पीएम किसान निधि के लिए सरकार की तरफ से फ़िलहाल सभी जरुरी कार्य पूर्ण करने की सलाह दी जारी है इसमें खाते की केवाईसी , भू सत्यापन, बैंक खाते को NPCI से लिंक करवाना अनिवार्य है। जिन किसानो ने अब तक ये सब कार्य पूर्ण नहीं किये है वो PM-KISAN पोर्टल पर ओटीपी आधारित eKYC उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से करवा सकते है
इस तरीके से होती है केवाईसी
- ई केवाईसी पूर्ण करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाये
- होम पेज पर फार्मर्स कार्नर पर जाए
- ई केवाईसी के ऑप्शन पर जाये
- आधार नंबर से जुड़ा फ़ोन नंबर दर्ज करे
- ओटीपी वेरीफाई करे
- पूरी प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही आपका e-Kyc आसानी से हो जाएगा.
पीएम किसान निधि राशि चेक कैसे करे
- लाभार्थी सूचि में नाम देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाये
- होम पेज पर बेनिफिशियरी स्टेटस का चुनाव करे
- अपना रजिस्टर फ़ोन नंबर दर्ज करे
- कैप्चा कोड भरे
- सबमिट के बटन पर क्लिक करे
- आपके सामने खाते की पूर्ण जानकारी खुल जाती है
आपको खाते में एक ऑप्शन मिलता है। इसमें ई केवाईसी, लैंड सीडिंग और पात्रता के आगे यदि YES लिखा है तो आपको 14वी की राशि जारी हो जाएगी। यदि NO लिखा है तो आपके खाते में राशि अटक सकती है।