सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना के तहत अब तक 13 क़िस्त जारी की जा चुकी है जिसका लाभ देश के करोड़ो किसानो को मिल चूका इस योजना के तहत हर साल छह हजार रु की राशि तीन किस्तों में जारी की जाती है इसमें हर क़िस्त में दो हजार रु की राशि जारी की जाती है इस योजना के तहत उन किसानो को लाभ मिलता है जो किसान सरकारी नौकरी में कार्य नहीं करता है , इनकम टैक्स के दायरे से बाहर है , जिनके पास अधिक जमीन नहीं है लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक किसनो को 14वी क़िस्त की राशि मई के महीने में जारी की जा सकती है
अगर आपके खाते में आ रहे है के मैसेज तो तुरंत एक्शन लेना जरुरी है
जिन लाभार्थियों के खाते में केवाईसी , भू सत्यापन , पात्रता के आगे अगर NO का मैसेज लिखा आ रहा है तो आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिलना मुश्किल है क्योकि ये मैसेज तभी शो करता है जब आप इस योजना की शर्तो को पूर्ण नहीं करते है। सरकार की तरफ से ई केवाईसी , भू सत्यापन के नियमो को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए आपको किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर / जन सेवा केंद्र/ अटल सेवा केंद्र पर जाकर इन कार्यो को पूर्ण करवाना जरुरी है। भू सत्यापन के लिए आपको पटवार खाने जाने की जरुरत हो सकती है। जिन किसानो के खाते में ये तीनो ही शर्तो पर YES का मार्क आ रहा है वो किसान पीएम किसान योजना के लिए पात्र है। उनको पीएम किसान योजना में राशि जारी होगी
कैसे चेक कर सकते है आपके खाते में मैसेज आ रहे है या नहीं
अगर आपको देखना है की आपके खाते में भी पीएम किसान योजना से सम्बंधित क्या मैसेज शो कर रहे है तो इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाला ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको जाना है और यहाँ पर आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भरना है और सबमिट कर देना है आपका खाता खुल जाता है यहाँ पर होम पेज पर आपको अनिवार्य शर्तो के ऑप्शन शो होते है जहा पर अगर आपने सभी शर्तो को पूर्ण किया है तो इन ऑप्शन के सामने YES लिखा आएगा। यदि नहीं किया है तो अभी समय है आप इसको पूर्ण करवा सकते है