जिन लोगो का खाता पंजाब नेशनल बैंक में है उन लोगो के लिए पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से सुचना जारी की गई है कुछ फ्रॉड लोगो की तरफ से पीएनबी कस्टमर के पास मैसेज भेजे जा रहे है और इन मैसेज में 130वीं वर्षगांठ पर सरकारी वित्तीय सब्सिडी की बात कहकर लोगो से फ्रॉड किया जा रहा है बैंक की तरफ से बयान में कहा गया है की ये सन्देश फर्जी है और उनके नाम का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है कुछ मामलो में वित्तीय धोखाधड़ी और चोरी के प्रयास किये जा रहे है
बैंक ने जारी की ग्राहकों के लिए सुचना
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए सुचना जारी की गई है जिसमे ऐसे फर्जी सन्देश के आने पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है विशेषकर सोशल मीडिया पर चल रहे इस प्रकार के सन्देश के झांसे में न आये नही तो उनको वित्तीय नुकसान हो सकता है। और ये मैसेज व्हाट्सप्प , फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रहे है। किसी भी प्रकार के ऐसे लिंक पर क्लिक न करे और इन मैसेज को आगे भी शेयर न करे डिजिटलीकरण बढ़ता जा रहा है और उसी के साथ इस प्रकार के फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे है जिससे लोगो की गाढ़ी कमाई को लुटा जा रहा है इस प्रकार से मैसेज को तुरंत डिलीट करे
Important Advisory 👇#FoolTheFraudster #CyberSecurityAwareness #FakeLinks #Digital #Banking pic.twitter.com/ph9ZGDyoAL
— Punjab National Bank (@pnbindia) April 22, 2023
लोगो को इस तरह के मैसेज आ रहे है
प्रिय ग्राहक, आपका बैंक खाता आज निलंबित कर दिया जाएगा. निष्क्रिय होने से बचने के लिए अभी अपना केवाईसी/पैन अपडेट करें और इसके निचे अपडेट का लिंक दिया जाता है और ग्राहक जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी देते है उनका खाता साफ कर दिया जाता है इसी प्रकार 40 ग्राहकों ने लिंक पर क्लिक करके तीन दिन में लाखो रूपये खो दिए है। इसके साथ ही उन मैसेज के जरिये आपको खाता बंद करने की धमकी भी दी जाती है जो की फ्रॉड होती है बैंक की तरफ से किसी भी प्रकार के मैसेज नहीं दिए जाते है सिर्फ बैंक ट्रांससेशन के मैसेज जो आप पैसे निकलते है वो जरूर बैंक की तरफ से आता है बाकि मैसेज फ्रॉड होते है इसलिए इनसे बचे