PNB दे रहा है 15 लाख, धूम धड़ाके के करिये अपनी बेटी की शादी, इस तरह से उठायें स्कीम का फायदा

Written By
Published On:
हमें फॉलो करें

PNB Scheme – पंजाब नेशनल बैंक देश का जाना माना बैंक है और ये बैंक देश के नागरिकों के लिए समय समय पर नई नई स्कीम लेकर आता रहता है। इन स्कीमों का लाभ देश की जनता को मिलता है। ऐसी तरफ से पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से एक और स्कीम का शुभारम्भ किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ये योजना बेटियों की शादी के लिए चलाई है। पंजाब नेशनल बैंक की इस स्कीम के जरिये अब आप अपनी बेटी की पढाई के साथ साथ उसकी शादी भी बड़े धूमधाम से करवा पाएंगे।

लाभ लेने के लिए लागु हैं पात्रता नियम

लेकिन जैसा की आपको पता है की बैंकों की हर स्कीम में लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते भी लागु रहती है। ठीक उसी तरफ से इस स्कीम में भी पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से इसका लाभ लेने के लिए कुछ नियम और मानदंडों को निर्धारित किया है। सभी शर्तों को पूरा करने वाला नागरिक ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है।

बैंक में खाता होना अनिवार्य

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से चलाई जा रही इस योजना को सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक में खाता होना अनिवार्य है। इसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। साथ में इस नियमों के अनुसार इसमें निवेश भी जरुरी होता है जिसके बारे में हमने आगे बताया है।

बैंक इस स्कीम के तहत 7.6 फीसदी का ब्याज देता है लेकिन हाल ही में सरकार की तरफ से इसको बढाकर 8 प्रतिशत कर दिया है। इस योजना के तहत आप इस खाते में अपनी बेटी के नाम से अधिकतम डेढ़ लाख रूपए और काम से काम 250 रूपए की धनराशि निवेश कर सकते हैं।

इस योजना के तहत मैच्योरिटी पर आपको एक साथ इतनी धनराशि मिलती है जिससे आप आराम से अपनी बेटी की शादी भी कर सकते हैं। इस योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है। बेटी के 21 साल की होने के बाद ही मैच्योरिटी पर आपको 15 लाख रूपए मिलते है।

इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्रॉस चेक जरूर करें। क्योंकि बैंकों और सरकार के नियमों में बदलवाव चलता रहता है और चेक करने के बाद ही अपना पैसा निवेश करें।

Chirag Yadav

Farming or Business ke topic likhne me pakad achchi khasi hai or detail me likh leta hun. Khabron par har samay najar rahti hai esliye sahi samay par aapko har khabar dene ki kaushish rahti hai. ummid hai ye kaushish aage bhi jaari rahegi.

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment