Post Office Scheme – आज के समय में जमा पूंजी पर ब्याज दर में कमी हो चुकी है। और इसकी वजह से लोग सेविंग करने के लिए ऐसी स्कीम का बारे में पता करते रहते है जहा पर अच्छा ब्याज मिले और इस पोस्ट में आपको हम बताने वाले है पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही स्कीम के बारे में जो की आपको अच्छा ब्याज का पैसा दे सकती है। इसमें गारंटेड रिटर्न दिया जाता है।
अगर आप अपने पैसे को किसी ऐसी जगह निवेश करने की सोच रहे है जहा से आपको अच्छा खासा ब्याज मिले तो इसके लिए आपके लिए पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम काफी अच्छी है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। इस स्कीम के तहत जमा राशि पर 7.1% की सालाना ब्याज दर दिया जाता है। और इसके साथ ही आपको 15 साल की मैच्योरिटी पर जबरदस्त रिटर्न भी दिया जाता है। बैंको में फिक्स्ड डिपाजिट करवाने से अच्छा इस योजना में इन्वेस्ट करना अधिक फायदेमंद और सुरक्षित है
क्या है PPF स्कीम
भारतीय डाक विभाग की तरफ से नई नई योजनाओ का लाभ लोगो को दिया जाता है। और PPF योजना भी इसी का एक हिस्सा है। इस योजना के तहत आप कम से कम 500 रु और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है। एक जनवरी से सरकार की तरफ से इस योजना पर ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है इस योजना के तहत अब ब्याज दर 7.1% कर दिया गया है जिससे जमा राशि पर अधिक पैसा मिलेगा
टैक्स में मिलती है छूट
इस योजना के तहत सबसे बड़ा फायदा ये है की फॉर्म 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक आपको टैक्स में छूट मिल जाती है। और इसमें मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता है। इस स्कीम में आप राशि को एक बार में भी जमा कर सकते है और महीने के हिसाब से भी जमा कर सकते है। यदि आप बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट करते है तो आपको टैक्स भरना होता है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत कैसे फायदा मिलता है
यदि आप PPF स्कीम के तहत पांच हजार रूपये की राशि जमा करते है तो आपके साल के हो जाते है 60 हजार रूपये और इसके हिसाब से आपने 15 साल में जमा किये 9 लाख रूपये। और इस योजना में आपको ब्याज मिलता है 7.1% और इसके हिसाब से आपको ब्याज की राशि के साथ 16,27,284 रुपए मिलते है आपको 15 साल की अवधि के दौरान ब्याज से 7,27,284 रुपए की कमाई हुई