Post Office Best Women Scheme – भारतीय डाक विभाग की तरफ से महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम लांच की है। इसमें महिलाओं को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इस स्कीम के तहत महिला एक हजार रूपये में अकाउंट खुलवा सकती है। और इसमें आप अधिकतम दो लाख रूपये तक का निवेश कर सकती है इस स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत पत्र है। देश की कोई भी महिला इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकती है। इसके लिए उनको एक हजार रूपये की इन्वेस्टमेंट करनी होगी
एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम
Post Office Best Women Scheme – सरकार की तरफ से महिलाओं के हितो के लिए पोस्ट ऑफिस में एक अप्रैल से महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की है। ये स्कीम दो साल के लिए है इसमें कोई भी महिला अपना खाता एक हजार रूपये की राशि के साथ खुलवा सकती है। इसके साथ ही इस योजना के तहत महिला अपने खाते से मैच्योरिटी पूर्ण होने से पहले भी पैसे निकाल सकती है। और यदि आप खाता खुलवाने के बाद इन्स्टालमेन्ट भरने में सक्षम नहीं है तो इसको बंद भी करवाया जा सकता है
कितना ब्याज मिलेगा
Post Office Best Women Scheme- एक हजार रूपये से शुरू करने के बाद आपको दो साल के बाद एक हजार रूपये पर 1155 रुपये का रिटर्न मिलेगा , यदि आपने खाते में पचास हजार रूपये जमा किये है तो आपको दो साल के बाद 57,781 रुपये ब्याज के साथ मिलते है। और इस स्कीम में दो लाख रूपये तक आप अधिकतम जमा कर सकते है। यदि आप दो लाख रूपये जमा करते है तो आपको दो साल बाद 2,31, 125 रुपये की धनराशि ब्याज के साथ मिलती है। इस राशि में 31 हजार 125 रूपये आपको इस स्कीम में ब्याज के मिलते है।