साल 2023 में सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते नेशनल सेविंग स्कीम में आप 7.4% सालाना ब्याज दर पर हर महीने 9250 रु तक का ब्याज पा सकते है। इसके बारे में पूर्ण डिटेल्स से जानकारी देते है ताकि आप भी इसमें निवेश करके महीने की फिक्स्ड इनकम कर सके
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट
सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर आपको 7.4% सालाना ब्याज दिया जाता है और ये ब्याज की राशि आपको हर महीने दी जाती है। ये आपके ऊपर है की आप इस राशि को हर महीने निकलते है या नहीं। यदि आप इस राशि को सेविंग अकाउंट में ही रखते है तो इस राशि पर भी आपको ब्याज मिलने लगता है। मूलधन के साथ ब्याज राशि पर भी आपको ब्याज दिया जाता है
उदहारण के तौर पर यदि आप इस योजना के तहत 9 लाख रूपये की राशि जमा करते है तो आपको सालाना 7.4% की दर से ब्याज मिलता है जो की साल के हिसाब से 66 हजार 600 रुपए बनता है और यदि आप जॉइंट अकाउंट के तहत 15 लाख रूपये इन्वेस्ट करते है तो आपको सालाना 7.4% की दर से ब्याज मिलता है
ब्याज राशि के रूप में आपको 1 लाख 11 हजार रुपए की धनराशि मिलती है। और इसको यदि महीने के हिसाब से देखा जाये तो आपको है महीने 9,250 रुपए ब्याज राशि दी जाती है और यदि आप इस राशि को खाते में ही रहने देते है तो आपको इस राशि पर भी ब्याज मिलना शुरू हो जाता है मूलधन के साथ ब्याज राशि पर भी ब्याज दिया जाता है।
नोट: ये कैलकुलेशन अनुमानित तौर पर किया गया है। सरकार हर 3 महीने में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करती है।
स्कीम की अवधि पांच साल है
इस स्कीम में निवेश की अवधि पांच होती है इसके बाद आपको जमा पूंजी के साथ ब्याज का पैसा वापस कर दिया जाता है इसके बाद आप दोबारा से इस राशि को इस स्कीम के तहत इन्वेस्ट कर सकते है। इस स्कीम के तहत अधिकतम 15 लाख रूपये जॉइंट अकाउंट और सिंगल अकाउंट पर 9 लाख रूपये तक जमा कर सकते है
किसके लिए है ये स्कीम
इस स्कीम के तहत नाबालिग और तीन वयस्कों के नाम पर ज्वाइन अकाउंट खोला जा सकता है। इसके साथ ही 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे का माता पिता के देखरेख में खाता खोला जा सकता है।
अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
यदि आप इस स्कीम के तहत खाता खुलवाना चाहते है तो आपको निन्मलिखित दस्तावेजों की जरुरत होती है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
इस स्कीम के तहत खाता कैसे खुलवाए
- पोस्ट ऑफिस में चल रही इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाना है
- पोस्ट ऑफिस में आपको नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट फॉर्म को भरना है
- इसके साथ अपने दस्तावेजों की कॉपी जमा करनी है
- अकाउंट में राशि आप चेक या कैश के माध्यम से जमा कर सकते है
- अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक दिया गया है
[button color=”primary” size=”big” link=”https://www.indiapost.gov.in/Financial/pages/content/post-office-saving-schemes.aspx” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]National Savings Scheme[/button]