पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की खबरे आ रही है वही पर राजस्थान राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिणी राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसकी वजह से आधे राजस्थान में बारिश होने की पूर्ण संभावना है वही पर जैसलमेर क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है। शाम को छह बजे के आसपास उदयपुर और राजसमंद में बारिश दर्ज की गई है
NOWCAST WEATHER WARNING –04
WARNING CODE : YELLOW (to be updated)
जयपुर अलवर, भरतपुर, धौलपुर चूरु, पाली जालौर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, झुञ्झुनु, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / आकाशीय— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 28, 2023
वही पर बुधवार को कोटा उदयपुर , अजमेर संभाग में तेज बारिश के साथ ओले गिरे है , झालावाड़, बांसवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश हुई है जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में दो साइकलोनिक सिस्टम एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आ रहे है इस सिस्टम के एक्टिव होने से अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, श्री गंगानगर, जालोर , चूरू , हनुमान गढ़ , क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है
बिजली / हल्की वर्षा / तेज हवाएँ (30-40 KMPH) होने की संभावना है।
दिनांक : 28/04/2023 उद्गम समय : 1000 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
सलाह : मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें ।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 28, 2023
राजस्थान में दो दिन तक बारिश होने का अलर्ट
राजस्थान में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 और 29 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है राज्य के सभी जिलों में थंडर स्ट्रोम की सम्भावना जताई गई है। इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। वही पर चूरू, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, अजमेर, सीकर, टोंक, बीकानेर, में 30 अप्रैल को मौसम में बदलाव के साथ बारिश की संभावना है
प्रेस विज्ञप्ति: राज्य में आगामी दिनों में तीव्र मेघगर्जन व आंधी-बारिश की गतिविधियां। अपडेट: 26 अप्रैल 2023 pic.twitter.com/b7j0YTq9xU
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 26, 2023