Rajasthan Weather Update – राजस्थान में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है मौसम विभाग की तरफ से बड़ी खबर है। मौसम विभाग ने पहले 15 से 16 अप्रैल और अब 18 अप्रैल को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की खबर दी है। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। हालाँकि स्थानीय स्तर पर राजस्थान में बनने वाले परिसंचरण चक्र और अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा के कारण इससे पहले भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है
जयपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update – जयपुर मौसम विभाग के निदेश राधेशयाम शर्मा ने बताया की राजस्थान में 18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की पूर्ण संभावना है जिसके कारण शेखावाटी , अजमेर, बीकानेर, जोधपुर अजमेर संभाग में बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके साथ ही तेज आंधी चलने के भी आसार है।
14 अप्रैल को राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा है । पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आगामी दो से तीन दिन तक राज्य के कुछ सथानो पर मौसम शुष्क बना रहेगा। और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है