Weather Update बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात के प्रभाव से मौसम ने फिर से करवट बदल ली है तेज धुप की जगह आंधी ने ले ली है राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है आगामी चार से पांच दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में आँधी का दौर बना रहेगा चक्रवात मोचा के साथ पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो गया है
ीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 40-50 Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है । झुंझुनू, जयपुर(दक्षिण),सीकर, चूरू, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरना/ ओलावृष्टि की भी संभावना है ।
दिनांक :14/05/2023 उद्गम समय :1645 बजे— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 14, 2023
तात्कालिक पूर्वानुमान –10
WARNING CODE : YELLOW (to be updated)जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर,जैसलमेर, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 14, 2023
इसके प्रभाव से जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, नागौर, हनुमानगढ़ , दौसा, अजमेर, बीकानेर, अलवर, भरपूर के आसपास के क्षेत्र में आंधी चलने की संभावना है इसके साथ ही कही कही पर हल्की बारिश हो सकती है
भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 40-50 Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है । सीकर, अलवर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरना/ ओलावृष्टि की भी संभावना है ।
दिनांक :14/05/2023 उद्गम समय :1730 बजे (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
सलाह: मेघ गर्जन के समय— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 14, 2023
उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है वही पर मौसम विभाग की तरफ से पश्चिमी और उत्तर भारत में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है
हालाँकि कई राज्यों में तेज बारिश भी हो सकती है चक्रवात के प्रभाव से उत्तर पूर्व के राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया , त्रिपुरा , मिजोरम, अंडमान निकोबार में बारिश का अलर्ट जारी है
वही पर मणिपुर नागालैंड में तेज बारिश होने की संभावना है इसके साथ ही हवाओ का रुख भी तेज रहेगा बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में हवाओ का रुख 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकता है
14 से 17 मई के दौरान नार्थ ईस्ट भारत में बारिश होने की संभावना है इसमें अरुणाचल प्रदेश में 14 से 15 मई , असम मेघालय में 14 से 17 मई नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 मई तक तेज बारिश की संभावना है