राशन कार्ड धारको के लिए राज्य सरकार की तरफ से त्यौहार सीजन के चलते ओणम किट वितरण का निर्णय लिया गया है केरल राज्य सरकार की तरफ से AAY राशन कार्ड धारको के लिए बड़ी घोषणा ी गई है जिसमे ओणम किट में लाभार्थी वर्ग को रसोई का पूरा सामान मिलेगा इसमें घी , दाल, तेल, नमक सहित अन्य सामना शामिल होगा। इस बार केरल राज्य में वित्तीय बजट ठीक नहीं होने के चलते केवल अंत्योदय योजना के तहत लाभार्थी को ही इसका लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है सरकार की तरफ से की गई इस घोषणा का लाभ अंत्योदय योजना के तहत अत्यंत गरीब वर्ग के करीब 20 हजार निराश्रित वर्ग को लाभ मिलेगा। केरल राज्य सरकार की तरफ से पीछे वर्ष भी ओणम किट का वितरण किया गया था लेकिन पिछली बार ओणम किट सभी राशन कार्ड धारको को दिया गया था लेकिन इस बार बजट सम्बंधित दिक्क्त के चलते अंत्योदय योजना के तहत अत्यंत गरीब वर्ग को ही इसका लाभ दिया जायेगा
छतीश गढ़ राज्य सरकार ने जारी किये निर्देश
छतीशगढ राज्य के जनसम्पर्क विभाग की तरफ से वन नेशन वन राशन कार्ड सुविधा के लिए जरुरी निर्देश जारी किये गए है इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड के तहत लाभार्थी वर्ग को KYC की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गए है सभी लाभार्थी वर्ग के लिए 31 अगस्त 2023 तक ये कार्य पूर्ण करना जारी है जिन लोगो को राशन सुविधा मिल है उनको राशन कार्ड में जितने भी सदस्य है सबका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक करने अनिवार्य है यदि लाभार्थी के राशन कार्ड में कोई त्रुटि होती है तो उनको राशन लाभ में दिक्कत हो सकती है और यदि आधार कार्ड लिंक नहीं करवाते है तो उनको राशन का लाभ नहीं मिलेगा
महाराष्ट्र में राशन कार्ड धारको को मिलेगा विशेष लाभ
महाराष्ट्र राज्य सरकार की तरफ से गौरी गणेश, दिवाली त्यौहार मनाने वाले लोगो को खास तोहफा दिया गया है इनको राज्य सरकार की तरफ से आनंद सिघा किट उपलब्ध करवाई जायेगी इसमें एक किलो चना दाल , चीनी, और खाद्य आयल शामिल होगा इस पैकेट की कीमत 240 रु होगी इस योजना का लाभ अंत्योदय योजना के तहत लाभ लेने वाले परिवारों को मिलेगा साथ में जो लोग APL और केसरी राशन कार्ड धारक है उनको भी नागपुर के वर्धा क्षेत्र के लोगो को लाभ दिया जायेगा