पीले और गुलाबी राशन कार्ड धारको के लिए बुरी खबर है। जिन लोगो के पीले और गुलाबी राशन कार्ड बने हुए है उनके पास लाइट मोटर व्हीकल होने की स्थिति में राशन कार्ड का पत्ता साफ हो जायेगा। PPP में राशन कार्ड कटने के कुछ कारण दर्शाये गए है जिनमे एक कारण LMV का भी नियम लिस्ट दिखाया जा रहा है।
अगर आपके पास लाइट मोटर व्हीकल है। (लाइट मोटर व्हीकल में चार पहिये के हल्के वाहन जो पर्सनल उपयोग के लिए होते है ) तो आपके राशन कार्ड को लिस्ट से आउट किया जा सकता है। और इसके साथ ही जो बिना गियर के वाहन है जिसमे मोटर बाइक , स्कूटी, मोपेड ( जिसका इंजिन 50 CC से अधिक है वो भी लाइट मोटर व्हीकल की श्रेणी में शामिल है ) भी इसी श्रेणी में शामिल है
पोर्टल पर ये ऑप्शन शो हो रहा है जिसमे लाइट मोटर व्हीकल में बाइक, मोपेड जैसे वाहन भी शामिल है और इसके कारण हजारो लोगो के राशन कार्ड कटने वाले है। राशन कार्ड कटने का कारण LMV बताया जा रहा है
अब फॅमिली आईडी में मेंबर डिलीट करने का ऑप्शन मिला
जिन लोगो की फॅमिली आईडी में कोई गलत मेंबर जुड़ गया है तो इसको हटाने के लिए अलग से ऑप्शन दिया गया है ये ऑप्शन पहले भी था लेकिन पहले इसके लिए एक शर्त थी की इसमें उस सदस्य को अलग बिजली कनेक्शन होने पर ही अलग किया जा सकता था , लेकिन नई ऑप्शन के जरिये तीन रूप में ही अनवांटेड सदस्य को डिलीट किया जा सकता है।
पहले ऑप्शन में ये सुविधा दी गई है की कोई ऐसा व्यक्ति है जिसको आप जानते नहीं है तो उसको डिलीट किया जा सकता है। दूसरे ऑप्शन में ये सुविधा मिली है की व्यक्ति की मौत और शादी होने की स्थिति में मेंबर डिलीट किया जा सकता है लेकिन इसके लिए वैध दस्तावेज अपलोड करना होगा
खबर की पुष्टि यहाँ से करे https://www.amarujala.com/haryana/mahendragarh-narnaul/pink-and-yellow-ration-cards-will-be-cut-for-light-motor-vehicles-2023-04-15