राशन कार्ड धारको को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलेगा। केंद सरकार की तरफ से चलाये जा रहे आयुष्मान भव अभियान के तहत BPL राशन कार्ड धारको के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे जिनके आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन पाए है। इसके लिए सूचि तैयारी की जाएगी और पंचायत स्तर पर कैंपिंग के जरिये लोगो को इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा 2 अक्टूबर तक इस अभियान एक तहत देश के हर राज्य में वंचित लाभार्थी वर्ग को आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाएगी।
राशन कार्ड के लिए KYC
राशन कार्ड धारको के लिए केवाईसी को पूर्ण करना जरुरी है और इसके लिए 30 सितम्बर तक की तिथि तय की गई है। इसके बाद BPL राशन कार्ड एवं वो लोग जिनको गुलाबी राशन कार्ड के तहत राशन की सुविधा मिलती है उनको केवाईसी अपडेट नहीं होने के चलते राशन की सुविधा नहीं मिलेगी। केवाईसी करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन कार्ड वितरण दुकान पर EPOS मशीन के जरिये पूर्ण की जा सकती है ये सुविधा सरकार की तरफ से निशुल्क दी गई है
राशन कार्ड धारको को मिलेगा काला चना
हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से राज्य में राशन कार्ड धारको को काले चने उपलध कवये जायेंगे। इसमें BPL , NFSA , अंत्योदय के तहत आने वाले परिवारों के लिए नवंबर से तीन महीने तक काला चना उपलब्ध करवाया जायेगा। सरकार की तरफ से लाभार्थी वर्ग को बाजार भाव से 15 रु कम में APL राशन कार्ड़ धारको एवं BPL धारको को 29 रु में सस्ता चना उपलब्ध करवाया जायेगा