RBI 2000 Note Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से बड़ी खबर आ रही है बैंक की तरफ से अब दो हजार रु का नोट वापस लिया जायेगा RBI की तरफ से 2016 में नोटबंदी के बाद दो हजार के नोट वापस लेने का निर्णय लिया है
₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tenderhttps://t.co/2jjqSeDkSk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 19, 2023
लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है मार्किट में दो हजार के नोट चलन में रहेंगे। RBI की तरफ से देश के सभी बैंको को सलाह जारी कि है वो दो हजार के नए नोट कस्टमर को देना बंद कर दे ये निर्णय ‘क्लीन नोट पॉलिसी के तहत RBI की तरफ से जारी किया गया है
इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक 30 सितम्बर तक 2000 के नोट को बैंक में जमा किया जा सकता है
RBI के मुताबिक 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में जाकर आप दो हजार का नोट जमा करके उसके बदले अन्य नोट ले सकते है और नोट को बदलवाने के लिए सीमा निर्धारित की गई है आप अधिकतम 20 हजार रु तक के नोट एक बार में बदला सकते है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल 2016 में नोटबंदी के बाद RBI की तरफ से 2000 रु के नोट जारी किये गए थे और पिछले कुछ समय से दो हजार के नोट मार्किट में बहुत कम नजर आ रहे है
वही पर एटीएम से तो दो हजार के नोट पहले ही गायब हो चुके है रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से दो हजार रु के नोट को लेकर बड़ी जानकारी वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है साल 2021 से 2022 के दौरान एक भी दो हजार का नया नोट नहीं छापा गया है