मौसम में बदलाव शुरू हो चुके है रविवार के दिन सीकर में बारिश हुई है और जयपुर में भी दोपहर के बाद आंधी के साथ कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
आगामी 2 सप्ताह अपडेट: 23 अप्रैल
🔹24-26 अप्रैल: मौसम शुष्क तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।🔹 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश, 27-28 अप्रैल आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल सम्भावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 23, 2023
जयपुर मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जयपुर के आसपास के इलाको में भी गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। हवाओ की रफ़्तार 40 KMPH तक रहेगी।
तात्कालिक पूर्वानुमान –10
जयपुर, दौसा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू,सीकर, सवाईमाधोपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / धूल भरी आंधी (अपेक्षित हवा की गति 30-40Kmph) के साथ बूंदा बांदी /हल्की वर्षा होने की संभावना है— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 23, 2023
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आने शुरू हो चुके है प्रदेश के हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, नागौर, अजमेर, कोटा , दौसा ,टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बांरा , चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, जयपुर के क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1650102369903083520
आगामी 24 घंटो में जयपुर, बीकानेर, दौसा , हनुमानगढ़ , नागौर, चूरू, करोली में तेज बारिश के साथ आंधी आने की सम्भावना है वही पर 26 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ चलने के सम्भावना है और कही कही पर बारिश भी हो सकती है
तात्कालिक पूर्वानुमान –08
जयपुर, जयपुर शहर, अजमेर कोटा दौसा, टोंक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली बूंदी, बारां, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / धूल भरी आंधी— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 23, 2023
27 से 28 अप्रैल को प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव होगा इससे राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश होने की पूर्ण संभावना है
(अपेक्षित हवा की गति 30-40Kmph) के साथ बूंदा बांदी /हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान जयपुर और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरना/ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है।
दिनांक :23/04/2023 उद्गम समय:1500 IST(आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 23, 2023
मई की शुरुआत में ही इसका असर दिखना शुरू हो जायेगा हवाओ की रफ़्तार तेज देखने के लिए मिलेगी तापमान में गिरावट आएगी